December 5, 2025 1:01 am

Home » उत्तर प्रदेश » वार्ड प्रवास के दौरान गली निर्माण के मद में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई

वार्ड प्रवास के दौरान गली निर्माण के मद में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई

वार्ड प्रवास के दौरान गली निर्माण के मद में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई

कुछ कार्य विधायक निधि एवं कुछ त्वरित आर्थिक विकास निधि से आने वाले दिनों में महीने भर के अंदर प्रारंभ हो जाएगा

वार्ड प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री ने लोगों को पर्यावरण का संदेश देने के लिए वृक्षारोपण भी किया

75 दिवसीय वार्ड प्रवास के तीस दिन हुए पूरे, अभी चलेगा 45 दिन अनवरत

विधायक नीलकंठ तिवारी ने 30 दिन में क्षेत्र के कई छोटी बड़ी समस्या का त्वरित कराया निदान

आज तीसवें दिन वार्ड राजघाट में किया प्रवास, चलाया स्वच्छता अभियान, किया वृक्षारोपण

नगर निगम के अधिकारी भी रह रहे हैं साथ

 

वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा में दिनांक 20 जुलाई से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम, जलकल के अधिकारी भी अपने विभागीय क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु मौजूद रहते हैं। कार्यक्रम में अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिवस भ्रमण का कार्यक्रम होता है। जिसमें क्षेत्र की समस्यायों पेयजल, गली की पटिया, सीवर, नाली आदि का निस्तारण साथ चल रहे अधिकारियों से करने का निर्देश दिया जाता है। साथ ही साथ जो बड़ी समस्या या बड़े कार्य होते हैं, उस संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके या आवश्यक धन यदि विधायक निधि से संभव होता है, तो अवमुक्त किया जाता है। भ्रमण के दौरान पूरे समय गलियों में स्वच्छता का कार्यक्रम भी होता है एवं नित्य पांच वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया जाता है।

 


सोमवार को वार्ड प्रवास के 30 दिवस अर्थात एक महीना पूर्ण हुआ। इन 1 महीने में दक्षिणी विधानसभा के सभी 24 वार्डों में कम से कम एक बार भ्रमण हो चुका हैं। अब सभी वार्डों में दोबारा भ्रमण किया जा रहा है। सोमवार को राजघाट वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मार्ग में कई जगह खराब पटिया को ठीक करवाया गया ।

 

इसके अलावा सीवर की समस्या से भी क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाया गया। इस एक माह के दौरान अलग-अलग जगह पर जो भी शिकायतें मिली निराकरण तत्काल करने का प्रयास किया गया। साथ ही साथ अलग- अलग वार्डों में जनता के सुझाव पर कुछ बड़े कार्य भी बताए गए।

 

 जिसके लिए आवश्यक धन आवंटित किए गए। जिसमें ईश्वर गंगी वार्ड के दारानगर एवं नवापुरा मोहल्ले में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से गली मरम्मत के कार्यों का प्रस्ताव विधायक निधि से दिया गया। घसियारी टोला वार्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ की गलियों के मरम्मत थे 20 लाख रुपए दिया गया। राजघाट वार्ड में गालियों के मरम्मत के लिए 66 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। 64 लाख रुपए के गली निर्माण के कार्य का शिलान्यास हनुमान फाटक वार्ड में किया गया। बागेश्वरी देवी वार्ड में 81 लाख की गली निर्माण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।कोनिया वार्ड में 76 लाख के गली निर्माण के कार्यों की स्वीकृति की गई। घसियारी टोला में 66 लाख के गली निर्माण के कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार गली निर्माण के मद में लगभग साढ़े चार करोड रुपए की स्वीकृति हुई। जिसमें कुछ कार्य विधायक निधि से एवं कुछ कार्य त्वरित आर्थिक विकास निधि से आने वाले दिनों में महीने भर के अंदर प्रारंभ हो जाएगा।

 

भ्रमण के दौरान प्राप्त अन्य सुझावों में सूर्य कुंड में समाधान पार्क एवं सामुदायिक भवन के निर्माण लगभग 35 लाख आदि विश्वेश्वर वार्ड में प्राइमरी स्कूल के छत की मरम्मत एवं वाटर कूलर, कोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव केंद्र तथा जैतपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव केंद्र का निर्माण लगभग 50 लाख के कार्य स्वीकृत होकर प्रारंभ किए गए। इसके अलावा नगर निगम को अलग-अलग मोहल्ले में खराब पड़े सीवर की लाइन, पानी की लाइन, गली में कहीं उखड़ी पटिया को ठीक करने, मैनहोल को बनाने, मैनहोल के ढक्कन बदलने, गली पिट बनाने, पानी की पाइप बदलने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। वार्ड प्रवास के दौरान निर्धारित मार्ग में पढ़ने वाले सभी भवन स्वामियों एवं निवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया साथी साथ मालवा या कूड़े यदि कहीं दिखे तो उसे हटाया गया।
प्रत्येक दिवस में में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षदगण, नगर निगम के समस्त संबंधित अधिकारी, समेत तमाम कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *