चैतन्य योग सेवा संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 79 वे आजादी के पर्व 15 अगस्त 2025 को चैतन्य योग में केंद्र सोनिया औरंगाबाद सेंटर पर मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे हुआ, मुख्य अतिथि एन पी सिंह जी, एड: कमलेश पाल , समाज सेविका प्रियांशू यादव दीदी, मनोज रावल जी , आंनद मोहन शर्मा जी व अध्यक्ष कमलेश पटेल, उपाध्यक्ष अतिन गांगुली, किशन मिश्रा, कोषाध्यक्ष कौशल त्रिपाठी,
वरिष्ठ सदस्य विजय जायसवाल ,अवधेश जायसवाल, गुरु प्रसाद,राजेश सिंह , ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात उपस्थित लोगों ने भारत माता के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम में ऊर्जा,कविता,सिमरन,प्रियांशी,
आरोही,कीर्ति, कान्हा, आद्या, आन्या,आरुषि, सुबोध, पूजा ,अनु ,शिवानी, अपर्णा, सृष्टि ,रत्नेश,रियान,रसप्रीत,नेहा द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी।
सभी प्रतिभागियों को सम्मनित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष कमलेश पटेल, सचिव आशीष टंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन मिश्रा और अतिन गांगुली उपस्थित रहे ,संरक्षक डॉ नवनीत मिश्रा,वरिष्ठ संरक्षक वी.वी.सुन्दर शास्त्री, वरिष्ठ सलाहकार राजेंद्र प्रसाद, विजय जायसवाल, गुरु प्रसाद, सांस्कृतिक प्रभारी शलोनी गुप्ता व कार्यक्रम प्रभारी सुबोध यादव अखिलेश, शोभित, ऋषभ, सूर्या, सृष्टि, पूजा ,अपर्णा,स्वयं,राहुल,धर्मेंद्र
,ऋषभ पांडेय,देव,चैतन्य,अपर्णा आदि ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया और देश की एकता, अखंडता व विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन सूर्या सिंह ने किया और अंत में सचिव आशीष टंडन जी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद किया।








Users Today : 6
Users Yesterday : 28