मार्जिन मनी ऋण का घोटालेबाज फील्ड ऑफिसर को ईओडब्ल्यू वाराणसी ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

————————————————————
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लखनऊ के द्वारा वितरित मार्जिन मनी ऋण का घोटाला करने वाला तत्कालीन फील्ड ऑफिसर खुर्शीद अहमद पुत्र वकील अहमद सिद्दीकी निवासी मौलवीगंज थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ को आज दिनांक 19.08.25 को दोपहर में ईओडब्ल्यू वाराणसी द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।
इस संबंध में वर्ष 2001 में कोतवाली गाजीपुर में शासकीय धन लगभग सात लाख रु धोखाधड़ी से फर्जी पत्रावली तैयार कर गबन किए जाने का अभियोग पंजीकृत है।








Users Today : 12
Users Yesterday : 28