भाजपा नेता शशांक ने निर्वाचन आयोग को लिखी कड़ा शिकायती प्रार्थना पत्र भारतीय जनता पार्टी लीगल सेल, काशी क्षेत्र के सह संयोजक एवं अधिवक्ता श्री शशांक शेखर त्रिपाठी ने आज माननीय भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन आयोग, बिहार को एक कड़ा प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें महुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा के मंच से राजद विधायक द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के विरुद्ध अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी किए जाने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह कृत्य न केवल प्रधानमंत्री जी और उनके परिवार पर व्यक्तिगत आघात है बल्कि पूरे भारतीय समाज, उसकी संस्कृति और लोकतंत्र पर सीधा अपमान है। जिस मंच पर यह अभद्रता की गई, उस मंच पर बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मौन स्वीकृति इस शर्मनाक बयान की सहभागी है। यह घटना साबित करती है कि राजद और उनके सहयोगियों की राजनीति अब मुद्दों से भटककर केवल चरित्र हनन और गाली-गलौज की विषाक्त राह पर उतर चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेताओं की यह भाषा केवल चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है, बल्कि समाज में वैमनस्य और अशांति फैलाने का सुनियोजित प्रयास है। प्रधानमंत्री की माता जी के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर राजद ने यह दिखा दिया है कि उनके लिए लोकतांत्रिक मर्यादाएं और भारतीय परंपराएं कोई मायने नहीं रखतीं।
प्रार्थना पत्र में स्पष्ट मांग की गई है कि निर्वाचन आयोग वीडियो साक्ष्य (CNN News18 द्वारा प्रकाशित, 21 सितम्बर 2025) के आधार पर तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित विधायक तथा सभा आयोजकों पर प्रतिबंध और दंडात्मक कार्रवाई करे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा यदि ऐसी मर्यादा-भंग करने वाली आपराधिक प्रवृत्तियों पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो लोकतंत्र की गरिमा और चुनाव की निष्पक्षता कलंकित हो जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी लीगल सेल दृढ़ता से यह मानती है कि जनता का अपमान और लोकतंत्र पर प्रहार करने वालों को राजनीति में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री जी की माता जी के सम्मान का अपमान गुजरात या वाराणसी का नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सेवा में,
माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त,
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली।विषय: राजद विधायक द्वारा तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले जाने की शिकायत एवं कार्रवाई हेतु अनुरोध।महोदय,निवेदन है कि महुआ क्षेत्र के एक चुनावी सभा में,

(संदर्भ: CNN News18, अपलोड तिथि: 21 सितम्बर 2025)�अतः आपसे आग्रह है कि उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषी व्यक्ति एवं सभा आयोजकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाए, ताकि लोकतंत्र की गरिमा और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रह सके।प्रार्थी,
शशांक शेखर त्रिपाठी
अधिवक्ता एवं सह संयोजक, भाजपा लीगल सेल, काशी क्षेत्र








Users Today : 6
Users Yesterday : 28