टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला का आयोजन
टीबी रोगियों का समय पर जांच, उपचार एवं पोषण अति आवश्यक- सीएमओ
कार्यशाला में अत्याधुनिक जांच उपचार के तरीकों की दी गई जानकारी
वाराणसी, 3 सितम्बर 2025
टीबी मुक्त भारत अभियान एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को होटल आर के ग्रांड, सिगरा में कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यशाला में जिले की उपलब्धियां एवं टीवी उन्मूलन के दिशा में आगे किस प्रकार से कार्य किया जाए इस पर चर्चा की गई, इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि समय पर जांच, उचित उपचार और पोषण सहायता टीबी की रोकथाम के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने टीबी उन्मूलन से जुड़े नवीन दिशा-निर्देशों, स्क्रीनिंग, निदान और उपचार की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।
सीएमओ ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले उच्च जोखिम समूह वाले लोगों जैसे सिलिकोसिस, डायलिसिस, कीमोथेरेपी , एवं आर्गन ट्रांसप्लांट, मधुमेह, कुपोषित, धूम्रपान, मदिरापान करने वाले व्यक्तियों में टीबी संक्रमण पहचानने हेतु जांच किया जाए । समय से जाँच होने पर मरीजों का उपचार तत्काल शुरू किया जा सकेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने इस अवसर पर टीबी के उच्च जोखिम वाले लोगो में चिकित्सालय परिसर में ही टीबी के संक्रमण का पता लगाने के लिए सीवाई टीबी टेस्ट करने के उपरान्त टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट (टीपीटी) पर जानकारी दी |
पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि जैनेंद्र पाठक और संतोष सिंह ने संस्था के कार्यों व अनुभवों को साझा किया, वहीं चंद्रशेखर सिंह ने वाराणसी में फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।
डॉ अन्वीत श्रीवास्तव ने कार्यशाला में टीबी के प्रकार, उसके उपचार तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में जैनेंद्र पाठक, संतोष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रूबी सिंह, अरविंद गुप्ता, अवनीश राय, साक्षी, मृत्युंजय, मनोज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।








Users Today : 13
Users Yesterday : 28