December 5, 2025 1:55 am

Home » liveup » रोटरी – इनर व्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर तथा बनारस क्लब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में, साइबर क्राइम से बचाव, स्वास्थ्य के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

रोटरी – इनर व्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर तथा बनारस क्लब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में, साइबर क्राइम से बचाव, स्वास्थ्य के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

रोटरी – इनर व्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर तथा बनारस क्लब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में, साइबर क्राइम से बचाव, स्वास्थ्य के प्रति चलाया गया  जागरूकता अभियान ;-

रोटरी – इनर व्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर तथा बनारस क्लब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में, साइबर क्राइम से बचाव, स्वास्थ्य के प्रति  जागरूकता,   सीपीआर ट्रेनिंग, जन्मजात विकृति बीमारी के बारे में जानकारी तथा दंत नेत्र, खून एवं हट्टी जांच कैंप का आयोजन संपन्न।

 

रोटरी- इनर व्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर तथा बनारस क्लब लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से बनारस क्लब स्थित ऑडिटोरियम में साइबर क्राइम से कैसे बचाव किया जाए, इसके बारे में बृहद जानकारी, आईपीएस डीसीपी क्राइम वाराणसी श्री टी श्रवणन द्वारा दी गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही ध्यान से करें एवं मोबाइल के ऐप को डाउनलोड करते समय उनके नियम एवं शर्ते को जरूर पढ़ा करें। हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद सीपीआर देकर मरीज को कैसे बचाया जाए, इसके बारे में विशेषज्ञ डॉ अतुल्य रतन जी सभागार में उपस्थित लोगों को पुतले के माध्यम से जानकारी दी एवं लोगों से उसे करने को भी कहा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के संबोधन में बोलते हुए डॉक्टर वी पी सिंह जी ने कहा कि मधुमेह रोगियों को हमेशा अपनी जांच करती रहना चाहिए एवं ब्लड प्रेशर के प्रति आदमी को सजग रहना चाहिए। 50 साल की उम्र के बाद हर 6 महीने पर अपने पूर्ण मेडिकल हेल्थ चेकअप कराना चाहिए। जन्मजात विकृति बीमारी के बारे में डॉ सरिता मिश्रा जी द्वारा जनजाति शो में जो टेढ़े-मेढ़े पैर हो जाते हैं, उसे कैसे ठीक किया जाता है और उसके लिए सरकार ने निःशुल्क ऑपरेशन की जो व्यवस्था की है उसकी पूर्ण जानकारी दी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रजत सिंह ने सभी के दांतों का परीक्षण किया और उनके इलाज की व्यवस्था भी कराई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सोनी ने अपनी पूरी टीम के साथ मरीजों की आंखों की जांच की और उनकी जो समस्या थी, उसे दूर किया गया और चश्मे फ्री में प्रदान करने का विश्वास दिलाया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ० बद्री विशाल श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ सभी रोगियों के हड्डी की जांच निःशुल्क कराई। रक्त की जांच मंजू नर्सिंग होम की टीम द्वारा निःशुल्क की गई। मंच का संचालन संयोजिका डॉ प्रिया शर्मा ने किया।

 

 

आए हुए अतिधियों का स्वागत रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर के अध्यक्ष रो० संदीप प्रहलादका एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की अध्यक्षा श्रीमती संगीता अग्रवाल ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया। सचिव रो० रवि सारडा एवं श्रीमती रूपाली अग्रवाल ने मेडिकल कैंप को आयोजित करने में सहयोग दिया। धन्यवाद प्रकाश कार्यक्रम सलाहकार पूर्व अध्यक्ष रो०राकेश बजाज, रो०राजेश अग्रवाल एवं रो०सचिन जैन ने किया। बनारस क्लब के श्री डॉ एन पी सिंह, मानद सचिव श्री नवीन कपूर, कोषाध्यक्ष श्री गौरव दास का सहयोग कार्यक्रम में अनवरत मिलता रहा। श्री मनीष अग्रवाल, श्रीमती शिवा सिलेट, श्रीमती श्रद्धा अग्निहोत्री, चार्टर अध्यक्ष श्री देव प्रमोद अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती रेनू केजरीवाल, श्रीमती दिव्या अग्रवाल, श्रीमती भारती जायसवाल, श्री पवन धूत, श्री प्रकाश गुप्ता, श्री विजय अग्रवाल, श्री राजीव सिंह सेंगर, श्री संतोष जडिया आदि उपस्थित थे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *