December 4, 2025 2:12 pm

Home » उत्तर प्रदेश » छपरा में भोजपुरी फिल्म मांग भरो सजना का भव्य प्रमोशन, स्टार कास्ट रही मौजूद

छपरा में भोजपुरी फिल्म मांग भरो सजना का भव्य प्रमोशन, स्टार कास्ट रही मौजूद

छपरा में भोजपुरी फिल्म मांग भरो सजना का भव्य प्रमोशन, स्टार कास्ट रही मौजूद

भोजपुरी फिल्म मांग भरो सजना का भव्य प्रमोशन छपरा स्थित पंकज सिनेमा में आयोजित किया गया, जहां फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट राहुल शर्मा और मेघाश्री विशेष रूप से मौजूद रहे। दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह के बीच फिल्म का पहला प्रदर्शन सफल रहा। फिल्म बाबा मिशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित है और छपरा के फिल्मप्रेमियों में इसे लेकर खास उत्सुकता देखी गई।

 

प्रीमियर के दौरान अभिनेता राहुल शर्मा ने फिल्मों में अश्लीलता को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपनी स्पष्ट राय रखी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को अक्सर गलत तरीके से वल्गर बताया जाता है, जबकि हर फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे और खराब दोनों तरह के कंटेंट बनते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब दर्शकों को अपनी सोच बदलने की ज़रूरत है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और एल्बम इंडस्ट्री दोनों अलग-अलग हैं। पूरी भोजपुरी सिनेमा को वल्गर कहना गलत है।”

उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को अक्सर गलत धारणा में देखा जाता है, जबकि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक और साफ-सुथरी कहानी पर आधारित है। राहुल ने जोर देते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और एल्बम इंडस्ट्री दोनों अलग हैं, इसलिए पूरे उद्योग को वल्गर कहना उचित नहीं है।

उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखें और भोजपुरी सिनेमा की बदलती छवि को समझें। राहुल ने कहा कि “हम सब मिलकर ही इंडस्ट्री का सम्मान बढ़ा सकते हैं, और यह तभी होगा जब आप नई और अच्छी फिल्मों को प्रोत्साहित करेंगे।”

फिल्म की अभिनेत्री मेघाश्री ने भी कहा कि यह फिल्म परिवार के साथ देखने योग्य है और इसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक संदेश भी है। उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया कि वे फिल्म देखकर भोजपुरी सिनेमा की बदलती दिशा को महसूस करें।

फिल्म मांग भरो सजना के निर्देशक राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की बदलती दिशा और बेहतर कंटेंट का उदाहरण है। उन्होंने बताया कि कहानी, संवाद और प्रस्तुति—सब कुछ परिवार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। राकेश ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को अक्सर अनावश्यक रूप से बदनाम किया जाता है, जबकि कई फिल्में सकारात्मक संदेश और सशक्त कथानक के साथ बनाई जा रही हैं।

उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया कि वे इस फिल्म को देखें और अपनी सच्ची प्रतिक्रिया दें। निर्देशक ने कहा कि “अगर दर्शक अच्छी सामग्री को समर्थन देंगे, तभी इंडस्ट्री में गुणवत्तापूर्ण फिल्मों का निर्माण बढ़ेगा। हमारी टीम ने दिल से काम किया है, और उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतने ही दिल से स्वीकार करेंगे।”

फिल्म के निर्माण से जुड़े नाम भी उल्लेखनीय हैं। फिल्म के निर्माता प्रदीप के. शर्मा, निर्देशक राकेश त्रिपाठी, सह-निर्मात्री अनिता शर्मा, तथा टीम के अन्य सदस्य — साजन मिश्रा, जानुतोष तिवारी (शेरपुर), धरम हिन्दुस्तान, महेश बैंकट, कोमल वर्मा, वली बाद, रिक्की गुप्ता और विजय श्रीवास्तव—पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *