मन की बात के 128 वें संस्करण में, पीएम मोदी के मन बात कार्यक्रम में गूंजी काशी–तमिल संगमम की ध्वनि
**********
पीएम बोले— काशी–तमिल संगमम ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की अद्भुत मिसाल, काशीवासी फिर करेंगे उत्साहपूर्ण स्वागत
**********
वोकल फॉर लोकल पर पीएम का जोर, युवाओं और देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील
**********
काशी क्षेत्र के 28087 बूथों पर भाजपाजनों ने सुनी मन की बात, कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी रहे शामिल

,********
वाराणसी 30 नवम्बर :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 128वें संस्करण में आज काशीवासियों के साथ-साथ पूरे देश ने ‘काशी–तमिल संगमम’ की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समृद्धि की झलक सुनी। पीएम मोदी ने कहा कि “विश्व की सबसे पुरानी भाषा—तमिल और विश्व के प्राचीनतम नगरों में से एक—काशी, दोनों का संगम अद्भुत अनुभूति कराता है।” उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर से नमो घाट पर चौथा काशी–तमिल संगमम प्रारंभ हो रहा है, जिसकी थीम है— “लर्न तमिल – तमिल करकलम्”।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन तमिल भाषा, संस्कृति और काशी की अध्यात्मिक परंपरा को एक सूत्र में पिरोने वाला अद्वितीय मंच बन चुका है। उन्होंने काशीवासियों के उत्साह की सराहना करते हुए सभी देशवासियों से इसमें भाग लेने और “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल आंदोलन को आगे बढ़ाने का संदेश देते हुए कहा कि “भारत के कारीगरों की कला और मेहनत दुनिया जाने—यह हम सबकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि जी 20 सम्मेलन में विश्व नेताओं को भारतीय कारीगरों की कलाकृतियाँ भेंट कर उन्होंने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। उन्होंने पुनः आग्रह किया कि आगामी त्योहारों में भी देशवासी स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। प्रदेश में प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह दिखा।
भाजपा काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण आयोजित हुआ।
डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मध्यमेश्वर मंडल में सुना कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मध्यमेश्वर मंडल के वार्ड संख्या 66, बूथ संख्या 136 पर आकाश जायसवाल के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुना। डॉ. दयालु ने कहा कि “मन की बात केवल संवाद नहीं, बल्कि देशवासियों के मन को दिशा देने वाला सशक्त माध्यम है।” उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगा तथा भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।

इस अवसर पर संजय मिश्रा,
संतोष सैनी, गौरव राठी, दिनेश कुमार सिंह दीनू, रविशंकर मिश्रा, जय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
मध्यमेश्वर मंडल में ‘स्वदेशी अपनाओ संकल्प’
वाराणसी महानगर के मध्यमेश्वर मंडल के मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला, गोपाल बाग, बूथ संख्या 20 पर मंडल महामंत्री बृजेश जायसवाल के आवास पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मन की बात सुनी। इसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को “स्वदेशी अपनाओ संकल्प” दिलाया और “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” स्टिकर लगाकर लोगों को भारतीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म जमा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया।
इस मौके पर मंडल प्रभारी सतीश पांडेय, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, राजेश सेठ, किशोर सेठ, संदीप चौरसिया, पार्षद विवेक जायसवाल, राहुल मिश्रा, पूजा गिरी, संतोष जायसवाल, संतोष चौरसिया आदि मौजूद रहे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम सुना, जबकि क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने जवाहर नगर के बूथ संख्या 337 पर मन की बात का सामूहिक श्रवण किया।
भवदीय
नवरतन राठी








Users Today : 4
Users Yesterday : 28