July 13, 2025 10:22 pm

Home » Uncategorized » *राज्य स्तरीय मुएथायी चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत*

*राज्य स्तरीय मुएथायी चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत*

*राज्य स्तरीय मुएथायी चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत*

 

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य मुएथायी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी छात्र अहदु समद को स्कूल के अध्यापकों के साथ डायरेक्टर दिनेश पटेल ने मेडल के साथ माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने बताया कि हमारे इस स्कूल में क्लास 6 में पढ़ाई करने वाला छात्र अहदु समद ने 25 मई को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय मुएथायी चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है जिसको लेकर विद्यालय के प्रबंधक उत्तम पटेल तथा प्रिंसिपल कल्पना शर्मा सहित सभी अध्यापकों ने रजत पदक विजेता छात्र अहदु समद के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।इस दौरान कोच दिनेश प्रजापति भी उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *