अशोका इंस्टीट्यूट में फिल्म कनप्पा के प्रमोशन के लिए छात्र छात्राओं के बीच पहुंचे कलाकार अशोका इंस्टीट्यूट में फिल्म कनप्पा के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे फिल्म के निर्माता निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और हीरों विष्णु मांचु व विलेन अर्पित का चेयरमैन अशोका ई0 अंकित मौर्य ने स्वागत किया ।
27 जून को रिलीज हुई फिल्म कनप्पा के कलाकारों ने बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन किए इसके पूर्व बारह ज्योर्तियलिंग के दर्शन कर चुके कलाकारों ने छात्र छात्राओं के बीच पहुंचे और फिल्म में कनप्पा की भूमिका निभा रहे मुख्य कलाकार विष्णु मांचु और विलेन अर्पित के साथ फिल्म के निर्माता निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित किया ।
और फिल्म के कुछ अंश को छात्रों के बीच दिखाया गया छात्रों को कनप्पा के भगवान शिव के प्रति समर्पण के बारे में बताया गया । इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अभिनेता विष्णु मांचु ने फिल्म की मुख्य कहानी कनप्पा द्वारा भगवान शिव के प्रति भक्ति समर्पण और त्याग पर बनी फिल्म में कनप्पा ने भगवान शिव के लिए अपनी आंखें दान कर दी थी। इस फिल्म की सफलता के लिए फिल्क के निर्देेशक एवं कलाकारों ने भगवान शिव का अशिर्वाद लिया और शासन स्तर से इस फिल्म को पूरे देश में टैक्स फ्री करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकि इस फिल्म के माध्यम से शिव भक्त कनप्पा की भक्ति एवं समर्पण को देश के कोने कोने में आम जनता को दिखाया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में अशोका इंस्टीट्यूट के छात्र छात्रओं ने कलाकारों के साथ सेल्फी ली।
