July 13, 2025 8:55 pm

Home » chandouli news » Chandauli News:प्रगति की पड़ताल:चंदौली में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

Chandauli News:प्रगति की पड़ताल:चंदौली में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

Chandauli News:प्रगति की पड़ताल:चंदौली में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

 सुनील कुमार
       चंदौली
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी जनपद चंदौली में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन करना था।

हर विभाग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा

प्रमुख सचिव श्री चौहान ने बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पूरी पारदर्शिता, तत्परता और परिणाम -केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम करें।

स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने पर जोर

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित और प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सके। शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

पशुधन और कृषि विकास पर विशेष ध्यान

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशु टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर प्रमुख सचिव ने पशुओं का बीमा कराने और अधिक से अधिक पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और एग्रीकल्चर केसीसी को बढ़ावा देने के लिए कहा गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, आकांक्षी जनपद के तहत प्राप्त धनराशि से संचालित कार्यों की भी जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समन्वित प्रयासों से विकास को गति

प्रमुख सचिव श्री चौहान ने कहा कि चंदौली की पहचान एक आकांक्षी जनपद के रूप में है, जिसे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा। उन्होंने नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न सूचकांकों में लगातार सुधार सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आश्वासन सभी अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ वाई के राय, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि भीम सेन, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंहा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *