July 14, 2025 12:28 am

Home » Uncategorized » Chandauli News:DDU जीआरपी ने धर दबोचा मोबाइल चोर,बरामद हुए लाखों के चोरी के फोन और नकदी

Chandauli News:DDU जीआरपी ने धर दबोचा मोबाइल चोर,बरामद हुए लाखों के चोरी के फोन और नकदी

Chandauli News:DDU जीआरपी ने धर दबोचा मोबाइल चोर,बरामद हुए लाखों के चोरी के फोन और नकदी
          सुनील कुमार
              चंदौली

 

Chandauli News:उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में DDU  रेलवे सुरक्षा बल (GRP) को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी डीडीयू की टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर नारायण डोम को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के लाखों रुपये के मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान बरामद किए हैं।

बरामदगी में क्या-क्या मिला?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभियुक्त नारायण डोम के पास से विभिन्न कंपनियों के चार महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,95,000 रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइलों में ओप्पो कंपनी का ग्रे रंग का फोन (दो IMEI नंबर के साथ), रीयलमी कंपनी का नीला फोन (दो IMEI नंबर के साथ), रेडमी कंपनी का नीला फोन (दो IMEI नंबर के साथ) और सैमसंग कंपनी का ब्राउन रंग का मोबाइल (दो IMEI नंबर के साथ) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने उसके कब्जे से 40,000 रुपये, 2,000 रुपये और 500 रुपये की नकदी भी बरामद की है। इतना ही नहीं, अभियुक्त के पास से एक जोड़ी पायल और सफेद धातु के बच्चों के हैंडकफ भी बरामद हुए हैं।

चोरी का तरीका और आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि नारायण डोम ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में घूम- घूमकर यात्रियों के मोबाइल फोन चुराता था और फिर उन्हें अवैध रूप से बेचकर पैसे कमाता था। पूछताछ में पता चला है कि यह कोई नया अपराधी नहीं है, बल्कि इसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। नारायण डोम के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस जीआरपी डीडीयू से संबंधित तीन मामले (एफआईआर संख्या 142/25, 314/24, 89/25) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उसके खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस (एफआईआर संख्या 415/24), धारा 305(सी) बीएनएस (एफआईआर संख्या 167/25), धारा 304(2) बीएनएस (एफआईआर संख्या 173/25), धारा 305 बीएनएस (एफआईआर संख्या 150/25), धारा 305(सी) बीएनएस (एफआईआर संख्या 175/25), धारा 382, 511 IPC जीआरपी डीडीयू (एफआईआर संख्या 841/17), धारा 379, 411 IPC जीआरपी डीडीयू (एफआईआर संख्या 258/19, 17/20, 132/20, 133/20, 250/22, 254/22), धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट जीआरपी डीडीयू (एफआईआर संख्या 29/20, 134/20) और धारा 303(2) बीएनएस जीआरपी वाराणसी कैंट (एफआईआर संख्या 183/24, 194/24), धारा 303(सी) बीएनएस जीआरपी वाराणसी कैंट (एफआईआर संख्या 200/24) के तहत भी मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस शातिर चोर को पकड़ने में जीआरपी डीडीयू थाने के उप निरीक्षक आनंद कुमार भारती, उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा, कांस्टेबल राहुल यादव और कांस्टेबल सुदर्शन यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल बबलू कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, सीपीडीएस आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक निशांत कुमार, सीआईबी आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार दासांह और सीआईबी विंग डीडीयू के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *