July 12, 2025 11:40 pm

Home » देश » मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ने फार्मेसी भवन का किया भूमि पूजन

मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ने फार्मेसी भवन का किया भूमि पूजन

मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ने फार्मेसी भवन का किया भूमि पूजन

राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सीबीसी मशीन एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

 

 

वाराणसी। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के चिकित्सालय में अत्याधुनिक सीबीसी मशीन का उद्घाटन किया, साथ ही नव-निर्मित आयुर्वेद फार्मेसी भवन का भूमि पूजन एवं छात्रा छात्रावास परिसर में निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण भी किया।

 


मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने अपने उद्धबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में आयुर्वेदिक शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के चिकित्सालय में सीबीसी (Complete Blood Count) मशीन की स्थापना से प्रयोगशाला सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी, जिससे आमजन को अधिक सटीक एवं त्वरित निदान की सुविधा प्राप्त होगी।

 

इसके साथ ही उन्होंने फार्मेसी भवन के भूमि पूजन को आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण एवं शोध के क्षेत्र में एक सार्थक और दूरगामी पहल बताया। छात्रा छात्रावास परिसर में निर्मित बैडमिंटन कोर्ट को छात्राओं के शारीरिक विकास और मानसिक ताजगी के लिए आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों का समन्वित विकास संभव होता है। इस अवसर पर मंत्री डॉ मिश्र ने महाविद्यालय चिकित्सालय में संचालित गठिया सेंटर की प्रगति की सराहना की। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सितम्बर में गठिया सेंटर के लोकार्पण के उपरांत विगत आठ माह में 6000 से अधिक मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया, जो इस सेंटर की गुणवत्ता और सेवा भावना को दर्शाता है। उन्होंने गठिया के रोगियों में जागरूकता लाने हेतु गठिया सेंटर के प्रभारी डॉ. मनीष मिश्र द्वारा तैयार की गई सामान्य जानकारी संबंधी बुकलेट एवं पत्रक का विमोचन भी किया।

 


प्राचार्य प्रो. संजय कुमार पांडेय ने अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय को आगामी समय में और अधिक आधुनिक तकनीकी एवं भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य का एक अग्रणी केंद्र बनने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय कुमार राय ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार पांडेय ने की। इस विशेष आयोजन में क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम, महाविद्यालय के शिक्षकगण, चिकित्सकगण, गठिया सेंटर के प्रभारी डॉ. मनीष मिश्र, प्रोफेसर अवधेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. उमा सिंह, आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, डॉ. हरदत्त शुक्ला, संजय मिश्र, जय विश्वकर्मा, डॉ. टीना सिंघल, डॉ. दीनानाथ सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रेमकांत यादव, गुलाब सिंह, सुनील वर्मा, प्रमोद मिश्र, अजय मिश्र, सुनील मिश्रा, सर्वेश वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त चिकित्सक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *