एनक्वास प्रमाणीकरण गुणवत्तापूर्ण सेवा की गारण्टी- सीएमओ
जिले के 12 सीएचसी को किया गया है तैयार
शहरी सीएचसी चौकाघाट का किया गया स्टेट असेसमेंट
वाराणसी 03 जून, 2025
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन चिकित्सालयों में दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं को परखने के लिये राज्य स्तर से चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है, इसी क्रम में मंगलवार को दो दिवसों में डॉ कमलेश एवं डॉ जसवंत मल्ल द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौकाघाट का स्टेट असेसमेंट किया गया। इस मूल्यांकन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर सीएचसी राष्ट्रीय गुणवत्ता अश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण के लिये आर्हता प्राप्त करेंगी इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्दीप चौधरी ने दी।
सीएमओ ने बताया कि एनक्वास प्रमाणीकरण गुणवत्तापूर्ण सेवा की गारंटी है , इसको प्राप्त करने के लिए जिले में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यास प्रमाणीकरण के लिये तैयार किया गया है जिनका स्टेट असेसमेंट किया जा रहा है। शहरी सीएचसी चौकाघाट का राज्य स्तरीय टीम डॉ कमलेश एवं डॉ यशवंत मल्ल द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। दोनों नें ओपीडी, लैब, प्रसव कक्ष, ऑक्सिलरी सर्विसेज, जनरल एडमिन, हाउस किपिंग एवं बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य विभागों का बारीकी से मूल्यांकन किया। इनके द्वारा चिकित्सालय प्रबन्धन को सामान्य कमियों के त्वरित समाधान के सुझाव दिये गये। चिकित्सकीय टीम ने चिकित्सालय में दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीएचसी चौकाघाट पर मानक के अनुसार दस्तावेज, स्टाफ ट्रेनिंग, रखरखाव, मरीज़ो की सेवा और चिकित्सा अधीक्षिका के प्रयासों से बहुत प्रभावित है।
चिकित्सा अधीक्षिका, डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त करना नहीं है बल्कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना है। सीएचसी निरीक्षण टीम के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त करने के लिये प्रतिबद्ध है।
