एयर स्कवाड्रन एनसीसी बीएचयू द्वारा सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण एवं ड्रोन फ्लाइंग और एसेंबली ट्रेनिंग शिविर का आयोजन
वाराणसी के भगवानपुर स्थित एक महिला कालेज परिसर में 7 यूपी एयर स्कवाड्रन एनसीसी बीएचयू, वाराणसी द्वारा सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं ड्रोन फ्लाइंग और एसेंबली ट्रैनिंग का कार्यक्रम चल रहा है। 30 मई से 8 जून तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में वाराणसी, जौनपुर, और प्रयागराज के विभिन्न स्कूलों कैडेट्स के साथ एयर विंग एनसीसी स्कवाड्रन आगरा, कानपुर, लखनऊ के कुल 328 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिसमें से 40 कैडेट्स ड्रोन फ्लाइंग और एसेंबली की विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं l
शिविर में शामिल कैडेट्स को अनुशासन, ड्रिल, फ्लाइंग, राइफल शूटिंग के साथ विविध प्रकार के खेल और योगा की ट्रेनिंग दी जा रही है l
फ्लाइंग की ट्रेनिंग ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा और ड्रोन फ्लाइंग एवं एसेंबली की ट्रेनिंग ग्रुप कैप्टन ए के तिवारी और कर्नल दीगवेंद्र सिंह द्वारा दी जा रही है l
ड्रोन के बारे में विस्तृत जानकारी उसकी तकनीक, प्रयोग करने के तरीके को प्रैक्टिकल के माध्यम से दी जा रही है l
