प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय विकास निधि से अम्बा क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास
**********
राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर कार्य का किया शुभारंभ
**********
शिलान्यास समारोह में पार्षद, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों नागरिकों की रही उपस्थिति
**********
वाराणसी 11 जून :- भारत के प्रधानमंत्री एवं काशी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी की सांसद स्थानीय लोकसभा विकास निधि के अन्तर्गत वार्ड संख्या 45, जोलहा उत्तरी के अंतर्गत अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य (मूल्य ₹5.04 लाख) का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के कर कमलो द्वारा बुधवार को संपन्न हुआ।
आयुष मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ कर नारियल फोड़कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की पूजा अनुष्ठान ब्राह्मण विशेश्वर झां ‘सोनू’ के नेतृत्व में मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद श्री शरद पांडेय, महामना मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, वर्तमान अध्यक्ष अनुराग शर्मा, आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गंगा सागर, ईश्वर सोनकर, नाटे सोनकर, बब्लू भाई, सुजीत जायसवाल, सोनू, निज़ामुद्दीन, लाले यादव, भोला पंडित, दीपक वर्मा, पवन, राजेश कुमार, पिंटू यादव, आलोक सिंह, सोनू मौर्या, अनिल बिंद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण से संबंधित सिडको के कनिष्ठ अभियंता (JE) की उपस्थिति भी रही। सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस विकास कार्य को प्रधानमंत्री की विकासशील सोच का परिणाम बताते हुए स्थानीय जनता को समर्पित किया।
निवेदक
गौरव राठी
