July 14, 2025 12:28 am

Home » Uncategorized » उप मुख्यमंत्री ने भट्ठा संचालकों को दिया आश्वासन,बन्द नहीं होगें ईंट भट्ठे

उप मुख्यमंत्री ने भट्ठा  संचालकों को दिया आश्वासन,बन्द नहीं होगें ईंट भट्ठे

उप मुख्यमंत्री ने भट्ठा  संचालकों को दिया आश्वासन,बन्द नहीं होगें ईंट भट्ठे

भट्ठा संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री व पर्यावरण मंत्री से मिला

 

सेवापुरी। ईंट निर्माता एसोसिएशन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह मुन्ना के नेतृत्व में वाराणसी जिले के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व वन व पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना से मिलकर भट्ठा चलाने में आ रही दिक्कतों के बाबत अवगत कराया। भट्ठा संचालकों की पीड़ा को सुनकर प्रदेश के उप  मुख्यमंत्री,मंत्री ने भट्ठा संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ईंट भट्ठे बंद नहीं होंगे, क्योंकि ईट भट्ठों पर गरीब ,असहाय लोगों को भट्ठा संचालको के द्वारा मजदूरों को रोजगार दिया गया है। सरकार भी रोजगार के प्रति अग्रेषित है इस वजह से किसी के भी ईंट भट्ठे बंद नहीं किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन के द्वारा भट्ठा संचालकों को कहीं से प्रताड़ित नहीं करेंगे।  प्रदेश सरकार जल्द ही नया नीति लागू कर आप लोगों को न्याय दिलायेगी। आप लोग घबराइये नहीं सरकार भी इस विषय पर मंथन कर रही है।वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण सक्सेना ने कहा कि सरकार जल्द ही नया नीति लागू करने के बाद ईंट भट्ठा संचालकों को एनओसी देगी। ईंट भट्ठा बंद होने से जहा विकास कार्य ठप हो जायेगे वहीं ईंट काफी महंगा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बनारस माननीय प्रधानमंत्री जी का क्षेत्र है यहां पर किसी व्यापारी का (भट्ठा संचालक) का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । भट्ठा संचालकों का सरकार पूरी तरह से मदद करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष हरिशंकर सिंह मुन्ना, घनश्याम सिंह यादव , संजय सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव सत्या, हरिओम सिंह, अजीत सिंह, सुनील यादव,रिंकू पाण्डेय, राहुल कुमार सिंह, नन्दलाल,विमल कुमार सिंह,आशुतोष सिंह,शिवम् चौबे,आनंद पाण्डेय, हेमंत सिंह, अमित कुमार सिंह, तरुन सिंह, सहित तमाम लोग शामिल है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *