बाल श्रम के खिलाफ डेयर संस्था द्वारा किया गया जागरूकता अभियान का आयोजन
वाराणसी, 12 जून 2025
बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर DARE संस्था एवं VJJS के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 12 जून को सायं 4:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 1 के बाहर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई, जिसमें संस्था द्वारा संचालित अनौपचारिक शिक्षा केंद्र के बच्चे और आवासीय बच्चों ने भाग लिया। इसके पश्चात एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम की समस्या और उसके दुष्परिणामों को दर्शाया गया। VJJS द्वारा प्रस्तुत यह नाटक दर्शकों को गहराई से छू गया और बाल श्रम के प्रति सोचने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर DARE संस्था के निदेशक फादर लिजो ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और बच्चों को शिक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना चाहिए।
कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और आम नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई और इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर डेयर संस्था से फादर लिजो, फादर रोबिन सभी स्टाफ लोग और VJJS से फादर प्रवीण और इनके टीम उपस्थित रहे। RPF के इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव और उनके सहयोगिगण उपस्थित रहे।
