July 13, 2025 11:22 am

Home » Uncategorized » 20 जून तक कशी वासियो को मिल सकती है गर्मी से राहत

20 जून तक कशी वासियो को मिल सकती है गर्मी से राहत


वाराणसी। काशी के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। रात में भी गर्म हवा का दंश झेल रहे लोग करवटें बदलकर अपनी रातें गुजार रहे हैं। कई दिनों से तीखी धूप और लू मिलकर काशीवासियों झुलसा रही है। गंगा घाट किसी हीट आईलैंड की तरह से उबल रहे हैं। इन सबसे लोगों को 20 जून के बाद राहत मिलने के असर है।  गर्म हवा की लहर चल रही है और यह दिन से ज्यादा रात में ही झुलसा रही है। आते जाते राहगीर उमस और गर्मी से परेशान हो रहे हैं। गर्मी से लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं।

 

वही घाटों पर देखा जाए तो गर्मी और उमस के कारण सन्नाटा नजर आ रहा है। धूप से लोग बचने के लिए छांव का सहारा ले रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भू भौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि साउथ इंडिया में ए साइक्लोनिक सिस्टम बहुत स्ट्रांग बन रहा है उसका असर नॉर्थ इंडिया में काफी अच्छी पड़ेगी और अच्छी बरसात होगी। उन्होंने बताया कि अगर हम यूपी की बात करें तो 20 से 26 के बीच बरसात होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगर टेंपरेचर 40 डिग्री के ऊपर चला जाता है तो हीट वेव का असर दिखने लगता है। जिसका असर हवाओं में दिखने लगता है। उन्होंने कहा कि काशी में लगभग 41-42 डिग्री टेंपरेचर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई डिस्टरबेंस नहीं आया तो यह टेंपरेचर और भी ऊपर जा सकता है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *