July 13, 2025 11:18 am

Home » Uncategorized » भेलूपुर पुलिस का ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे वाहन चोर

भेलूपुर पुलिस का ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे वाहन चोर

पुलिस उपायुक्त,

काशी जोन, पुलिस कमिश्ररेट

वाराणसी।

प्रेस-नोट

दिनांक- 12.06.2025

 

भेलूपुर पुलिस का ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे  वाहन  चोर   थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा “आपरेशन चक्रव्युह” के तहत चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 07 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद ।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में दिनांक 12/06/2025 को थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तगणों को थाना भेलूपुर के मुकदमा अपराध संख्या 201/2025 से संबंधित चोरी की नोटरसाईकिल व अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटनाक्रम का विवरणः वादी मुकदमा के दिये गये प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 30/5/2025 को रात को अस्सी घाट से वाहन गाड़ी नंबर- UP-67 V-5937 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने के संबंध में थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0 201/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है तथा फर्व बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0 212/2025 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. निखिल पटेल पुत्र शत्रुधन पटेल निवासी हाथीबाजार काली मां बगीचा थाना जंसा वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।

2. प्रद्युमन पुत्र रामबिलास निवासी हाथीबाजार थाना जंसा वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।

3. रवि पुत्र छेदी निवासी अदलपुरा थाना चुनार मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 12/06/2025, स्थान- अस्सी नाले के पास नीचे की ओर अंधेरे क्षेत्र में थाना भेलूपुर वाराणसी।

अपराधिक इतिहास-1 मु0अ0सं0 201/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर

2. मु0अ0सं0 212/2025 धारा 317 (2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना भेलूपुर

अभि० प्रदुम्न- मु0अ0सं0 437/2017 धारा 379 /411 भादवि0 थाना जंसा कमि० वाराणसी

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-

1. अभियुक्त प्रद्युम्न पूछने पर बता रहा है कि जो काले रंग की स्पलैंडर मोटरसाइकिल जो बगल में खड़ी है यह चोरी की मोटर साईकिल है इसको हमलोगों ने कुछ दिन पहले अस्सी के पास से चुराया था आज हम लोग इस मोटरसाइकिल को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में यहाँ पर खड़े थे हमलोग मोटरसाइकिल चोरी कर मोटरसाईकिल के इंजन नंबर व चेसिस नंबर को खुरचकर तथा एक दूसरे का नंबर बदल कर चोरी की मोटरसाइकिलों को चलते पिलते आदमियों को औने पौने दाम पर बेच देते हैं। यह जो चार मोटरसाइकिल दुर्गाकड बीएसएनएल पुरानी बिल्डिंग से बरामद हुई है उसको भी हमलोगों ने इधर उधर से चोरी किया था और उसका इंजन नंबर व चेचिस नंबर खुरच कर और एक दूसरे का नंबर प्लेट बदल कर बेचने हेतु रखे थे कि आपलोर्गी ने पकड़ लिया।

2. अभियुक्त निखिल- पूछने पर बता रहा है कि जो लाल रंग की हीरो होंडा एचीवर्स बगल में खड़ी है यह चोरी

की मोटर साईकिल है इसको हमलोगों ने कुछ दिन पहले बी.एल.डब्लू से चुराया था आज हम लोग इस मोटरसाइकिल को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में यहाँ पर खड़े थे हमलोग मोटरसाइकिल बोरी कर मोटरसाईकिल के इंजन नंबर व चेसिस नंबर को खुरचकर तथा एक दूसरे का नंबर बदल कर चोरी की मोटरसाइकिलों को चलते फिरते आदमियों को औने पौने दाम पर बेच देते हैं। वह जो चार मोटरसाइकिल दुर्गाकड बीएसएनएल पुरानी बिल्डिंग से बरामद हुई है उसको भी हमलोगों ने इथर उधर से चोरी किया था और उसका इजन नंबर व चेचिस नंबर खुरच कर और एक दूसरे का नंबर प्लेट बदल कर बेचने हेतु रखे थे कि आपलोगो ने पकड लिया।

3. अभियुक्त रवि- पूछने पर बता रहा है कि जो काले रंग की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल जो बगल में खड़ी है यह चोरी की मोटर साईकिल है जिसको हमलोगो ने कुछ दिन पहले बी.एच. यू. से चुराया था आज हम लोग इस मोटरसाइकिल को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में यहाँ पर खड़े थे। हमलोग मोटरसाइकिल चोरी कर मोटरसाईकिल के इंजन नंबर व चेसिस नंबर को खुरचकर तथा एक दूसरे का नंबर बदल कर चोरी की मोटरसाइकिलों को चलते फिरते आदमियों को औने पौने दाम पर बेच देते हैं। वह जो चार मोटरसाइकिल दुर्गाकड बीएसएनएल पुरानी बिल्डिंग से बरामद हुई है उसको भी हमलोगों ने इधर उधर से चोरी किया था और उसका इंजन नंबर व चेसिस नंबर खुरच कर और एक दूसरे का नंबर प्लेट बदल कर बेचने हेतु रखे थे कि आपलोगों ने पकड लिया।

बरामदगी का विवरण-

1. UP 67 V 5937 मोटरसाइकिल चेसिस नं MBLHAR085JHB46927 मु0अ0सं0 0201/2025 धारा 303 (2) बीएनएस

2. UP 65 FB 2885

3. मोटरसाइकिल पेशन प्रौ काले रंग वाहन न0 UP 65 BA 5783 को E-CHALLAN एप के माध्यम से चेक किया गया तो मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर से मैच नहीं किया, तत्पश्चात् मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर MBLHA10AWBGE08675 को e-challan एप पर डालने पर वास्ताविक रजिस्ट्रेशन नं0 UP-65-BK-5695, इंजन नम्बर HA10ENDGE11131 व वाहन स्वामी बृजेश कुमार पुत्र केशव प्रसाद यादव निवासी बरई वाराणसी

4. मोटर साइकिल सुपर स्पलेंडर काले रंग की बिना नम्बर प्लेट जिसके चेसिस नं MBLJAW099K9C18622 को e-challan एप पर डालने पर वास्ताविक रजिस्ट्रेशन नं0 UP-65-DP-4096, इंजन नम्बर JA05EGK9C18550 व वाहन स्वामी जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी नागेपुर बेनीपुर कुंडरिया वाराणसी पाया गया

5. मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस काले रंग की वाहन सं0 UP 65 FD 6863 को e-challan से चेक किया गया तो चेसिस नं. MBLHAW232RHDA7063 दर्ज है परन्तु मोटरसाइकिल का चेसिस नम्बर मिटा हुआ होने के कारण E- CHALLAN एप पर दर्शाये गये चेसिस नम्बर से मैच नहीं सकता। किया जा मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्रो लाल व काले रंग की में लगे गाडी न0 UP 65 BJ 2755 को ६. CHALLAN एप के माध्यम से चेक किया गया तो मोटरसाइकिल के चेसिस नं. से मैच नहीं कर रहा है।

 

7. व अन्य 1 वाहन क्रमशः हीरो होण्डा एचीवर व रंग लाल पर चेसिस नंबर इंजन नंबर व वाहन नंबर मिटा हुआ होने के कारण जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी।

 

गिरफ्तारी बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

1. श्री गोपाल जी कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर

2. ब०3०नि० श्री घनश्याम मिश्रा थाना भेलूपुर

3. उ०नि० श्री पार्थ तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर

4. उ०नि० श्री शैलेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी रेवडी तालाब थाना भेलूपुर

5. उ०नि० श्री संदीप सिंह थाना भेलूपुर

6. उ०नि० श्री आयुष पाण्डेय थाना भेलूपुर

7. हे0का0 रमाशंकर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

8. का० सूरज कुमार भारती थाना भेलूपुर

9. का० सुमीत शाही थाना भेलूपुर

10. का0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर

11. का0 नीरज कुमार थाना भेलूपुर

12. का0 सूरज कुमार थाना भेलूपुर

13. का० संग्राम यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

14. का० अश्वनी सर्विलांस सेल वाराणसी

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *