July 13, 2025 11:05 am

Home » उत्तर प्रदेश » रोहनियां में गरजा बुलडोजर,भारी फोर्स के साथ हटाया जा रहा है अतिक्रमण

रोहनियां में गरजा बुलडोजर,भारी फोर्स के साथ हटाया जा रहा है अतिक्रमण

रोहनियां में गरजा बुलडोजर,भारी फोर्स के साथ हटाया जा रहा है अतिक्रमण
 रोहनिया बाजार में गरजा बुलडोजर,भारी फोर्स के साथ हटाया गया अतिक्रमण

जीटी रोड मोहनसराय से लहरतारा मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बन रहे थे ये मकान

 

रोहनिया।मोहनसराय से लहरतारा जीटी रोड के चौड़ीकरण के दौरान हो रहे सिक्स लेन व नाला के कार्य हेतु बाधा बन रहे मकान को गुरुवार को दोपहर में पीएसी बल के साथ एसीपी संजीव शर्मा, रोहनिया थाना तथा मडुवाड़ीह थाना के भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडब्लूडी विभाग द्वारा रोहनिया बाजार में थाना के पास वाराणसी से मोहनसराय जाने वाली सड़क के किनारे बुलडोजर द्वारा मस्जिद सहित अवैध कब्जा वाले मकानों को ढहाया गया। रोहनिया व्यापार संघ अध्यक्ष दसमी यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कुछ लोगों को मुआवजा दे रहे हैं कुछ लोगों को नहीं दे रहे हैं यह उनकी पूरी तरह से गलती और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सभी लोगों को मुआवजा देने के बाद ही सभी लोगों का मकान और दुकान तोड़े।हम अपनी स्वेच्छा से दुकान और जमीन देने के लिए तैयार है लेकिन हमको मुआवजा उचित मिल जाए। क्योंकि सड़क के किनारे वाले मकान अवैध नहीं है अपने निजी नंबर की जमीन में है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जबरन अवैध घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि विगत तीन दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से नोटिस भेज कर अवगत कराया गया था और अवैध कब्जा वाले मकान पर नोटिस भी चस्पा कराया गया था। रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव ने बताया कि रोहनिया के पूरे मार्केट में सिर्फ 6 लोगों को मुआवजा मिला है बाकी लोगों को कुछ भी मुआवजा नहीं मिला जो निन्दनीय है।
[4:02 PM, 6/12/2025] tripurari: रोहनिया बाजार में गरजा बुलडोजर,भारी फोर्स के साथ हटाया गया अतिक्रमण

जीटी रोड मोहनसराय से लहरतारा मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मकान हुए ध्वस्त

रोहनिया।मोहनसराय से लहरतारा जीटी रोड के चौड़ीकरण के दौरान हो रहे सिक्स लेन व नाला के कार्य हेतु बाधा बन रहे मकान को गुरुवार को दोपहर में पीएसी बल के साथ एसीपी संजीव शर्मा, रोहनिया थाना तथा मडुवाड़ीह थाना के भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडब्लूडी विभाग द्वारा रोहनिया बाजार में थाना के पास वाराणसी से मोहनसराय जाने वाली सड़क के किनारे बुलडोजर द्वारा मस्जिद सहित अवैध कब्जा वाले मकानों को ढहाया गया। रोहनिया व्यापार संघ अध्यक्ष दसमी यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कुछ लोगों को मुआवजा दे रहे हैं कुछ लोगों को नहीं दे रहे हैं यह उनकी पूरी तरह से गलती और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सभी लोगों को मुआवजा देने के बाद ही सभी लोगों का मकान और दुकान तोड़े।हम अपनी स्वेच्छा से दुकान और जमीन देने के लिए तैयार है लेकिन हमको मुआवजा उचित मिल जाए। क्योंकि सड़क के किनारे वाले मकान अवैध नहीं है अपने निजी नंबर की जमीन में है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जबरन अवैध घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि विगत तीन दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से नोटिस भेज कर अवगत कराया गया था और अवैध कब्जा वाले मकान पर नोटिस भी चस्पा कराया गया था। रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव ने बताया कि रोहनिया के पूरे मार्केट में सिर्फ 6 लोगों को मुआवजा मिला है बाकी लोगों को कुछ भी मुआवजा नहीं मिला जो निन्दनीय है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *