July 13, 2025 5:38 pm

Home » Uncategorized » दरोगा जी पुलिस आयुक्त की परीक्षा में हुए फेल तो कट गया वेतन

दरोगा जी पुलिस आयुक्त की परीक्षा में हुए फेल तो कट गया वेतन

उपनिरीक्षकों के मूल्यांकन में शून्य अंक पाने वाले 03 उ0नि0 की वेतन कटौती की कार्यवाही प्रारम्भ।

पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा उपनिरीक्षकों के मासिक कार्य मूल्यांकन की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा में यह पाया गया कि तीन उपनिरीक्षकों — उ0नि0 अनिल कुमार सिंह (थाना राजातालाब), उ0नि0 अजय कुमार राय (थाना सिंधोरा), तथा उ0नि0 मनोज कुमार सिंह (थाना जंसा) — को लगातार शून्य अंक प्राप्त हुए हैं।
इस आधार पर उनके विरुद्ध पाँच दिवस के वेतन के बराबर अर्थदंड अधिरोपित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इनमें से दो उपनिरीक्षकों को अप्रैल 2025 में भी शून्य अंक प्राप्त होने पर चेतावनी दी गई थी, किंतु इसके पश्चात भी उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ।

 


समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ उपनिरीक्षकों के कार्यो का प्रभावी पर्यवेक्षण करें एवं शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित करें।
भविष्य में यदि कोई भी पुलिसकर्मी निर्धारित दायित्वों के निर्वहन में विफल पाया गया, तो उसके विरुद्ध वेतन कटौती, वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में प्रतिकूल टिप्पणी अथवा अन्य कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे तत्काल प्रभाव से स्थिति सुधारने हेतु व्यक्तिगत कार्ययोजना तैयार कर उपलब्धि-आधारित प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *