July 13, 2025 12:14 am

Home » क्राइम » यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को जबरदस्त सफलता 3 साल से फ छतीश गढ़ का ह्त्या रोपी चढ़ा STF के हत्थे

यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को जबरदस्त सफलता 3 साल से फ छतीश गढ़ का ह्त्या रोपी चढ़ा STF के हत्थे

यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को जबरदस्त सफलता   3 साल  से फ छतीश गढ़ का ह्त्या रोपी चढ़ा STF  के   हत्थे

3 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में हुई संजीव त्रिपाठी की हत्या में वांछित चल रहा चित्रकूट निवासी शातिर अपराधी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ वासु उर्फ गुरु जी को वाराणसी के बड़ागांव इलाके से गिरफ्तार

 

यूपी एसटीएफ ने दबोचा

2019 में बीएचयू के छात्र गौरव सिंह की भी हत्या में भी पकड़ा गया था
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 214, दिनांक 05-07-2025 विलासपुर (छत्तीसगढ़) में हुए चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकाण्ड में लगभग 03 वर्षों से फरार अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी गिरफ्तार।

दिनांक 04-07-2025 को एस०टी०एफ०, उ०प्र० बिलासपुर (छ०ग०) में हुए चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकाण्ड में थाना सकरी में पंजीकृत मु०अ०सं० 641/2022 धारा 302/34 भादवि व 26/27 आर्म्स एक्ट में लगभग 03 वर्षों से फरार चल रहे शातिर अपराधी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी पुत्र पवन कुमार द्विवेदी नि० ग्राम चमरौहा पोस्ट ऊँचडीह थाना मनिकपुर जनपद चित्रकूट उ०प्र० ।

बरामदगीः

1-01 अदद तमंचा 315 बोर।

2-02 अदद कारतूस 315 बोर।
इस पूरे मामले  मियाउ एसटीएफ  ने कुछ इस प्रकार से प्रेस विग्यप्ति जारी कर जानकारी दी है

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः

जनपद वाराणसी के थाना बडागांव क्षेत्रान्तर्गत फत्तेपुर तिराहा, दिनांक 04-07-2025 समय 21.05 बजे।

एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में उ०नि० श्री अंगद यादव, उ०नि० श्री शाहजादा खां व उ०नि० श्री विनय मौर्या एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन हेतु एसटीएफ वाराणसी की टीम थाना बडागांव क्षेत्र वाराणसी में भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि विलासपुर छतीसगढ़ में हुए चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकाण्ड में फरार चल रहे अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी के थाना क्षेत्र बड़ागांव, वाराणसी में होने की सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फत्तेहपुर तिराहा से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी एजाज उर्फ सोनू जिस पर जनपद प्रतापगढ़ से 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित है, के बुलाने पर वाराणसी आया था। वर्ष 2022 में इसने अपने साथी एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी, प्रसून गुप्ता आदि साथियों के साथ मिलकर थाना सकरी विलासपुर छतीसगढ़ में संजीव त्रिपाठी की हत्या किया था। मृतक संजीव त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी द्वारा आपसी रंजिश को लेकर संजीव त्रिपाठी के हत्या की सुपारी दी गयी थी। पूछताछ में यह भी बताया कि वर्ष 2019 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बी०एच०यू० के छात्र गौरव सिंह की भी आपसी रंजिश में हत्या किया था। इस घटना में वह वाराणसी जेल में निरूद्ध रहा। इसी दौरान सोनू उर्फ एजाज के भाई से इसका सम्पर्क हो गया और जेल से छूटने के बाद सोनू उर्फ एजाज तथा अन्य अपराधियों के सम्पर्क में आकर अपराध करने लगा।

विनय कुमार द्विवेदी का आपराधिक इतिहासः-

क्र०सं०

मु०अ०सं०

धारा

थाना लंका

जनपद वाराणसी

1.

904/18 147/148/323/504 भादवि

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *