December 5, 2025 11:07 am

Home » liveup » प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश बी. सिंह द्वारा सावन के उपलक्ष्य में बीएसजी हॉस्पिटल में निःशुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर का दो दिवसीय आयोजन 19 जुलाई से ।

प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश बी. सिंह द्वारा सावन के उपलक्ष्य में बीएसजी हॉस्पिटल में निःशुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर का  दो दिवसीय आयोजन  19  जुलाई से ।

प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश बी. सिंह द्वारा सावन के उपलक्ष्य में बीएसजी हॉस्पिटल में निःशुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर का  दो दिवसीय आयोजन  19  जुलाई से ।

 

बाराणसी,सावन  के पावन अवसर पर बी एस जी हॉस्पिटल टैगोर टाउन, बाराणसी में जनहित एवं सामाजिक सेवा की भावना के तहत एक विशेष निशुल्क हड्डी रोग परामर्श एवं जांब शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के फार्मा पार्टना के रूप में नवनीता  कुंवर लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड” की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ए. के. कौशिक, चेयरमैन पॉपुलर ग्रुप का हॉस्पिटल , अपनी गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। यह शिविर प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन और बी एसजी हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक डॉ. राकेश बी. सिंह की देखरेख में संचालित होगा। ये स्वयं उपस्थित रहकर मरीजों को परामर्श देंगे और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन करेंगे। यह शिविर विशेष रूप से मरीजों के लिए लाभकारी रहेगा जो घुटनों, कधों, कमर और ओड़ों के पुराने दर्द, गठिया (Ahris), ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों की कमजोरी) या स्पोट्र्स इजरी जैसी समस्याओं से परेशान हैं।

 

डॉ. राकेश बी. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच और परामर्श से हड्डी रोगों का सटीक निदान किया जा सकता है, जिसमे बड़ी सर्जरी और गंभीर समस्याओं से समय रहते चाय हो सकता है।

शिविर में विस्न सेवाएं पूर्णत निशुल्क प्रदान की जाएगी.हड्डियों को मजबूती की जाच,ब्लड शुगर की जाय यूरिक एसिड की जांच इसके अलावा अन्य सभी जांचों पर 15% तक की छूट तथा दयाओं पर 20% तक की विशेष छूट भी दी जाएगी।

डॉ. सिंह ने चलाया कि बीएसजी हॉस्पिटल, बाराती और भदोही में समय-समय पर इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। उनका उ‌द्देश्य आम लोगों को हड्डी रोगों के प्रति जागरूक करना और समय पर इलाज के लिए प्रेरित करना है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *