December 4, 2025 3:48 pm

Home » क्राइम » आईआईटी बीएचयू परिसर में प्रोफेसर की पत्नी ने छत से कूद कर दी जान पुलिस जांच में जुटी

आईआईटी बीएचयू परिसर में प्रोफेसर की पत्नी ने छत से कूद कर दी जान पुलिस जांच में जुटी

आईआईटी बीएचयू परिसर में  प्रोफेसर की पत्नी ने छत से कूद कर  दी  जान पुलिस जांच में जुटी

शुक्रवार सुबह आईआईटी बीएचयू परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्र चौधरी की पत्नी हरिता चौधरी (43) ने शिक्षक आवासीय परिसर की छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरिता पिछले लगभग एक वर्ष से डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उनका इलाज भी चल रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लंका थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हो रही है.

हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

आईआईटी परिसर में हुई इस घटना से शोक की लहर फैल गई है। संस्थान के कई शिक्षक और कर्मचारी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *