लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की घटना का फाश। चोरी के सामंके साथ 3 चोर गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी/पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उ0नि0 प्रभाकर सिंह मय हमराह का0 अजय कुमार यादव व का०चा० सूरज कुमार तिवारी, उ0नि0 महेश मिश्रा, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे हे0का0 चन्द्रसेन सिंह का० मनीष तिवारी द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित वारन्टी के दौरान मुखबीरी सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 03 नफर अभियुक्तगण (1) करन कुमार गौड़ पुत्र स्व(०) केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना चितईपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष (2) विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार बेनवंशी निवासी 4/74 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष (3) अनुज चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी सोयेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को को चोरी के माल एक अदद पीले धातु का मोटा चैन, एक अदद पीले धातु की पतली चैन में पीले धातु का लाकेट गुथा हुआ, दो अदद पीले धातु की अंगूठी, एक अदद पैन कार्ड व कुल बाइस हजार नगद रुपया के साथ दिनांक 04.08.2025 को समय 23.40 बजे ऐढे मोड़ रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
नाम
(1) करन कुमार गौड़ पुत्र स्व० केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना चितईपुर कमि०
वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष
(2) विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार बेनवंशी निवासी 4/74 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना
लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष
(3) अनुज चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी सोयेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष
मु0अ0स0 207/2025 धारा 305 (a)/331 (4) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा
317(2)/317(4) बीएनएस

चोरी के माल एक अदद पीले धातु का मोटा चैन, एक अदद पीले धातु की पतली चैन में पीले धातु का लाकेट गुथा हुआ, दो अदद पीले धातु की अंगूठी, एक अदद पैन कार्ड व कुल बाइस हजार नगद रुपया के साथ दिनांक 04.08.2025 को समय 23.40 बजे ऐढे
मोड़ रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
र दिनांक 04.08.2025 को श्री राहुल मोर्या पुत्र पी.एन. मोर्या निवासी आफिसर कालोनी – खजुरी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी मो०नं० – 9044442266 से उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बदस्तखती खुद का दिनांकित 04.08.2025 बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर सोने का जेवरात (एक सोने की चेन, सोने की अंगुठियां, 50000/-रुपये नगद, व एक बुफर) चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किये । दाखिल प्रा०पत्र के आधार पर हस्व आदेश श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय के थाना स्थानीय के सीसीटीएनएस पर कायमी मु0अ0सं0 0207/2025 धारा- 305 (a), 331(4) बी०एन०एस० दिनांक घटना- 03.08.2025 घटनास्थल सनराईज स्कूल के बगल में मढ़वा वाराणसी बफासला करीब 4 किमी0 उत्तर पश्चिम सूचना कायमी रपट हाजा तारीखी इमरोजा बमुदैयत श्री राहुल मौर्य उपरोक्त बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रभाकर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार न्यायिक हिरासर में भेजा जा रहा है।
अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो तीनो ने हाथ जोड़कर एक साथ बोले की साहब हमे मांफ कर दीजिए दिनांक 03.08.2025 को रात्रि 02.00 बजे सनराईज स्कूल मोहल्ला मढवा में मकान का ताला तोड़कर अन्दर से पैसे व गहने चोरी किये थे जिसे बेचने के लिए हम लोग यहा खड़े थे कि अचानक आप लोगों को सामने देखकर पकडे जाने के डर से भागने का प्रयास किये कि आप लोगो ने पकड लिया गया ।
बन्धित
(1) करन कुमार गौड़ पुत्र स्व० केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना चितईपुर कमि० वाराणसी हुलिया उम्र करीब 18 वर्ष, जिसकी जामा तलाशी से पहने हुए पैंट के दाहिने जेब से दो अदद पीले धातु की अंगूठी, पांच सौ रुपए की 13 नोट व पच्चास के तीस नोट कुल आठ हजार रुपए व बाएं जेब से एक अदद पैन कार्ड जिसके अवलोकन से आयकर विभाग भारत सरकार Parasnath Maurya, Pancham Maurya 10/06/1986 parmanent account number BTXPM9104J हस्ताक्षर अंग्रेजी में व फोटो अंकित होना पाया गया बरामद हुआ तथा
2. विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार बेनवंशी निवासी 4/74 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष जिसकी जामा तालशी से पहने हुए पैंट के दाहिने जेब …








Users Today : 4
Users Yesterday : 28