December 4, 2025 4:58 pm

Home » liveup » : पुलिस और दबंगों ने लखपति महिला को बनाया लाचार महिला

: पुलिस और दबंगों ने लखपति महिला को बनाया लाचार महिला

: पुलिस और दबंगों ने लखपति महिला को बनाया लाचार महिला

 

 

 

 

: पुलिस और दबंगों ने लखपति महिला को बनाया लाचार महिलाप्रधानमंत्री एक तरफ महिलाओं को लखपति दीदी बना रहे हैं  और वलाल किले से सम्मान भी वही उनके संसदीय क्षेत्र में  वाराणसी पुलिस और दबंग मिलकर लखपति दीदी को कंगाल करने में लगे हैं ऐसा ही एक मामला आज वाराणसी के कचहरी के बाहर देखने को मिला जब एक महिला रोते बिलखते  मीडिया वालों को मिली तो उसने  कैमरे  में अपनी पीड़ा आंखों से निकलते हुए बयान किया जो इस प्रकार से है  वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत भूलनपुर पीएसी की निवासनी कुमारी दुर्गावती ने बताया अपनी बिजनेस समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात करने आई थी वही मीडिया से बात करते हुए बताया कुछ संगठन की महिलाओं के द्वारा मुझको प्रताड़ित किया जा रहा है उसी को लेकर मैं अधिकारी से मिलने आई थी कुमारी दुर्गावती मीडिया को रोते हुए अपनी व्यथा बताया मैं बहुत पीड़ित हूं लाचार हूं फिर भी मैं प्रशासन से मांग करती हूं मुझे न्याय दिलाया जाए मुझे बाबा साहब पर पूरा विश्वास है मुझे न्याय मिलेगा

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *