October 18, 2025 4:55 am

Home » क्राइम » एके-47 से हमला करने वाला 4 लाख का इनामी अपराधी मुठभेड़ में ढेर

एके-47 से हमला करने वाला 4 लाख का इनामी अपराधी मुठभेड़ में ढेर

एके-47 से हमला करने वाला 4 लाख का इनामी अपराधी मुठभेड़ में ढेर

 

 

Anchor…प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट और एक कुख्यात अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में 4 लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। बिहार और झारखंड से जुड़ा यह अपराधी कई संगीन मामलों में वांछित था। वह अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा था और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।

 


एसटीएफ प्रयागराज को इनपुट मिला था कि यह वांछित अपराधी शंकरगढ़ क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम में शामिल अधिकारी जेपी राय, प्रभंजन और रोहित सिंह ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो अपराधी ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में एसटीएफ के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर चली मुठभेड़ में अपराधी को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्कालत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 


घटनास्थल की तलाशी के दौरान एसटीएफ ने एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और खोखे के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद हथियारों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था।एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, मारा गया अपराधी लंबे समय से फरार था और उस पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह बिहार और झारखंड के कई जिलों में सक्रिय था और अंतरराज्यीय गिरोहों से भी उसका संपर्क था।

एसटीएफ अधिकारियों ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है। उनके अनुसार, टीम ने सूझबूझ और बहादुरी से कार्रवाई करते हुए न केवल खुद को सुरक्षित रखा, बल्कि एक अत्यंत खतरनाक अपराधी को भी मार गिराया। घटना के बाद शंकरगढ़ क्षेत्र में और चौकसी बढ़ा दी गई है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की