काशी साहित्य कला उत्सवका आयोजन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को शामिल होंगे कई दिग्गज

नव भारत निर्माण समितिऔर बनारस लिट फेस्ट आयोजक मण्डल बनारस ही नहीं पूरे उत्तर भारत का प्रातिनिधिक साहित्य उत्सव बन चुका बनारस लिट फेस्ट (काशी साहित्य कला उत्सव) का आयोजन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को बनारस के प्रसिद्ध होटल ताज गंगेज (नदेसर पैलेस कैम्पस) में कराने जा रहा है।
कार्यक्रम के विषय में बनारस लिट फेस्ट आयोजक मण्डल के अध्यक्ष दीपक मधोक ने बताते हुए कहा कि इस बार के बनारस लिट फेस्ट के प्रमुख आकर्षण निम्नवत हैं-
1- पद्म श्री सीन काफ निजाम प्रसिद्ध शायर और लेखक
2- बुकर पुरस्कार विजेता श्रीलंका की प्रसिद्ध लेखक शेहान करुणातिलका
3- आदरणीय दामोदर मौजू ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता
4- आदरणीय सुब्रतो बागती “माइन्ड ट्री ” भारत की प्रमुख बड़ी आई टी कम्पनी के फाउन्डर और चेयरमैन
5-रवि वेंकटेशन को चेयरमैन इन्फोसिस
6- चेतन भगत प्रसिद्ध लेखक
BANARAS LIT FEST
7-100 से अधिक पुस्तकों का लोकार्पण
8- अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग्स एग्जिबीशन और लाइव पेंटिंग कैम्प ला
9- फिल्म अभिनेता आमिर खान और अनुपम खेर जी का टाक शो
उत्सव
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कपूर, सचिव बृजेश सिंह, डॉ अनिल ओहरी, सह सचिव अमित सेवारमानी, धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी विभिन्न सूचनायें साझा की।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28