पीएम मोदी की मां की स्मृति में पौधा रोपण व पौधा वितरण
पितृपक्ष पर तुलसी घाट पर चल रहा है पौधा वितरण एवं पौधारोपण अभियान

वाराणसी। एक तरफ जहां कुछ लोग वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मां के बारे में अनाप सनाप बोल रहे हैं। वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की माता स्वर्गीय हीराबेन की स्मृति में बुधवार को पौधा रोपण एवं पौधा वितरण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में पितृपक्ष में पूर्वजों की स्मृति में चल रहे पौधा वितरण एवं पौध रोपण अभियान के तीसरे दिन बुधवार को तुलसी घाट पर कार्यक्रम के संयोजक रामयश मिश्र एवं भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा के संयोजन सर्वप्रथम प्रधानमंत्री मोदी की माता के नाम पर तर्पण किया गया उसके पश्चात घाट पर तर्पण करने आए लोगों में पौधा वितरण किया गया साथ ही साथ ही तुलसी घाट पर गमले में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजक रामयश मिश्र ने कहा की वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हम सब की मां है उन्होंने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। देश के विकास को नई बुलंदियों पर ले जाने का कार्य किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान मोदी जी की माता का है जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया। भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि आज पीएम के माता के स्मृति में पौधा रोपण एवं पौधा वितरण करके बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई वह हमारे शहर के सांसद हैं और देश के प्रधानमंत्री हैं उनकी माता जी को शत-शत नमन। इस अवसर पर प्रभुदत्त त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी हंडि गुरु, स्वर्ण प्रताप चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28