December 4, 2025 2:15 pm

वोट–चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ,काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर कांग्रेसजनों का घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम आहुत था डरी हुई भाजपा सरकार ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार ,जगह जगह नजरबंद किया

विषय – रायबरेली में वोट चोरी का खुलासा होने के बाद बौखलाए भाजपा नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी का रास्ता रोकने का प्रयास किया था।उसी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर वाराणसी में नरेंद्र मोदी के दौरे पर उनका घेराव प्रदर्शन का कार्यक्रम आहुत था।पर घबराई हुई प्रशासन द्वारा कल देर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लखनऊ स्तिथि आवास पर उन्हें हाउस अरेस्ट किया व प्रदेश भर में नेताओं को नजरबंद करने व गिरफ्तार करने का सिलसिला चलता रहा है।उसी क्रम में वाराणसी में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल को देर रात ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के घर के बाहर पुलिस का भारी पहरा लगा रहा है आज प्रातः महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे अपने दादा नगर स्थित आवास से कार्यकर्ताओं संग प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन के लिए निकले वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल पटेल धर्मशाला ले जाकर बंद कर दिया व पटेल धर्मशाला में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों को पुलिस ने बंदी बनाया। व बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के घर पुलिस का पहरा रहा व नेतागण नजरबंद रहे।

हाउस अरेस्ट होने वाले नेताओं में :– जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव ,पार्षद गुलशन अंसारी ,राजीव राम,चंचल शर्मा,राजू गौतम, मयंक चौबे ,अनुराधा यादव ,अब्दुल हामिद डोडे,संजय प्रियदर्शी, समेत सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षगणो ,पार्षदगणों,वरिष्ठ नेताओं के घरों पर वार्ड अध्यक्षों ,पदाधिकारियों के घर पुलिसिया पहरा लगाकर हाउस अरेस्ट रखा गया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की :– रायबरेली में वोट चोरी की हकीकत उजागर होने के बाद भाजपा नेताओं ने बौखलाहट में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी का रास्ता रोकने की कोशिश की। जब हमने काशी में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध का आह्वान किया तो भाजपा सरकार ने मुझे लखनऊ में नज़रबंद कर दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और हाउस अरेस्ट करने का लगातार क्रम पूरे दिन चलता रहा है।यह लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा समझ ले – कांग्रेस का सिपाही न दबता है, न डरता है। हम जनता की आवाज़ और वोट चोरी की सच्चाई को सड़कों से सदन तक लगातार उठाते रहेंगे।मोदी जी, आपने जनता का वोट चुराकर सांसद बनने की साजिश रची।हम मांग करते है वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट सार्वजनिक कराइए। सच सामने आ जाएगा कि आपने जनता के विश्वास से नहीं, बल्कि चोरी से कुर्सी हासिल की है।कांग्रेस “वोट चोर गद्दी छोड़ो ,वोट चोर काशी छोड़” आंदोलन को गाँव-गाँव, गली-गली ले जाएगी।सड़क से संसद तक यह आवाज़ गूंजेगी कि भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है और जनता अब इसे बख्शने वाली नहीं है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनांदोलन का सिपाही है,कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बब्बर शेर है हम डटकर इस जनविरोधी सरकार को जवाब देने का कार्य करेंगे।

 

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की वाराणसी की धरती पर लोकतांत्रिक विरोध तक को सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। मुझे और मेरे साथियों को अस्थायी जेल में डाल दिया गया है, लेकिन इससे हमारा हौसला और मज़बूत हुआ है।मोदी –योगी सरकार आज पूरी तरह से जनता के विश्वास और लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। वाराणसी की धरती, जहाँ से प्रधानमंत्री खुद सांसद हैं, उसी शहर में विरोध की आवाज़ को कैद करके यह साबित कर दिया गया कि भाजपा वोट चोरी की सच्चाई से घबराई हुई है।मुझे और मेरे साथियों को अस्थायी जेल में डाल दिया गया है,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को लखनऊ से निकलने ही नहीं दिया गया।जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल को रात में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया जगह जगह घरों कर हमारे नेताओं,पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को हाउस अरेस्ट किया गया।सवाल यह है कि जब सरकार खुद को सही मानती है तो लोकतांत्रिक विरोध से इतनी बौखलाहट क्यों?वाराणसी की जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी जी यहाँ से वोट की चोरी और मशीनों की गड़बड़ी के सहारे सांसद बने हैं।हमारे नेतागण चुनाव आयोग से मांग कर चुके हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट सार्वजनिक की जाए। अगर भाजपा निर्दोष है तो इस सूची को जनता के सामने क्यों नहीं रखा जाता?यह साफ है कि भाजपा को डर है – क्योंकि सच्चाई सामने आ जाएगी। यही कारण है कि वे विपक्ष को आवाज़ उठाने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट और गिरफ्तारी का सहारा ले रहे हैं।लेकिन भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस का कार्यकर्ता न दबेगा, न झुकेगा, न डरेगा। हम जनता की ताक़त के भरोसे लड़ रहे हैं और हर हाल में इस चुनावी धांधली और वोट चोरी की साज़िश को उजागर करते रहेंगे आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। लेकिन हम सब मिलकर इसे बचाएँगे और जनता की आवाज़ को हर मंच से बुलंद करते रहेंगे।

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा की – जिस पार्टी ने सत्ता पाने के लिए वोट चोरी, दबाव और धांधली को अपना हथियार बना लिया हो, उससे जनता की भलाई की उम्मीद करना बेकार है।रायबरेली में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी का रास्ता रोकने की शर्मनाक कोशिश भाजपा की घबराहट को दिखाती है। असलियत यह है कि भाजपा को अब अपने ही गढ़ों में हार का डर सताने लगा है। मोदी जी और उनके नेताओं को मालूम है कि अगर सच्चाई सामने आ गई तो उनकी सत्ता टिकने वाली नहीं है।वाराणसी से नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके सांसद बने हैं। अगर चुनाव आयोग ईमानदार है तो तुरंत वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट जारी करे। फिर सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा।कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठने वाले नहीं है।सड़क से संसद तक भाजपा का पर्दाफाश होगा। जनता से चोरी करके गद्दी पर बैठने वालों को कुर्सी से उतरना होगा।

 

 

जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रमोद पाण्डेय,फसाहत हुसैन बाबू,सतनाम सिंह,विनोद सिंह कल्लू,अशोक सिंह,सुनील राम,अरुण दृवेदी,अरुण सोनी,हसन मेहदी कब्बन,कमलेश ओझा,राजीव त्रिपाठी,फरीद अहमद,रमजान अली,करम चन्द्र बिन्द,संदीप विश्वकर्मा, दयाशंकर पाण्डेय,महबूब निशा,नरसिंह वर्मा,अर्चना चौबे,जितेन्द्र पासवान,मनोज दृवेदी, विनोद शुक्ला,रोहित दुबे,गोपाल चौबे,पवन चौबे,विनीत चौबे,अरविंद सेठ,आशिष गुप्ता छांगुर, कुँवर बबलू बिन्द, समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *