पुलिस प्रशासन की सख्ती से तिलमिलाए परिवहन माफिया, अखबार के नाम पर निजी वाहनो से कर रहे है व्यवसायिक कार्य
निजी कारो से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ले जाते है प्रयागराज, वसूलते है मनमाना किराया
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड से सौ मीटर की परिधि में प्रयागराज की दर्जनों निजी कारे यात्रियों की जान जोखिम में डालकर प्रयागराज पहुंचाती है और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते है। इन दिनो पुलिस की सख्ती के चलते निजी कार चालक वाराणसी रेलवे स्टेशन के पार्किंग में कारो को खड़ी कर प्रयागराज के लिए यात्रियों की तलाश की जा रही थी, उस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों के विरोध पर कार चालको ने क्षेत्र के सम्मानित अखबार का हनक बनाकर फर्जी मुकदमा जीआरपी थाने में दर्ज करा दिया। जिससे क्षेत्रीय नागरिको में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

परेडकोठी निवासी कमलेश प्रजापति ने बताया कि प्रयागराज निवासी निजी कार का चालक अपनी कार को वाराणसी रेलवे स्टेशन के स्टैंड में खड़ा कर परेडकोठी के पास से प्रयागराज के लिए सवारियां इकट्ठा कर रहा था, इस दौरान पुलिस की हिदायत को बताते हुए मना कर दिया गया, तो उसने क्षेत्र के सम्मानित अखबार का धौंस जमाया। थोड़ी देर बाद क्षेत्रीय युवक वाराणसी रेलवे परिसर में सौच करने पहुंचे तो चालक ने अपशव्दो का इस्तेमाल किया, जिससे चालक व क्षेत्रीय लोगो के बीच अनबन हो गयी।
चालक ने अखबार का धौंस जताते हुए जीआरपी थाने में सिगरा थाना क्षेत्र स्थित गेस्टहाउस में बन्धक बनाकर मारने पीटने का मुकदमा दर्ज करा दिया। चालक का आरोप है कि प्रयागराज से सम्मानित अखबार की प्रति लेने के लिए वाराणसी आया था, उस दौरान वाराणसी रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड में अपनी निजी कार को खड़ी कर आराम कर रहा था, उस दौरान स्थानीय आरोपियों ने गेस्टहाऊस के कमरे में बन्धक बनाकर पीटाई किया। वहीं गेस्टहाऊस संचालक कमलेश ने बताया कि गेस्टहाऊस में लगे सीसीटीवी फुटेज से उक्त आरोपो की पुष्टि नही होती है। निजी कार चालक ने पुलिस पर अखबार का धौंस जमाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि कोई भी सम्मानित अखबार अपने अखबार की प्रतियों को एक जिला से दूसरे जिला में ले जाने के लिए निजी कारो से अनुबन्ध नही करता, और न ही निजी कार से व्यवसायिक कार्य करने की अनुमति देता है। उन्होने बताया कि प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर व परिवहन माफिया सम्मानित अखबार का हनक बनाकर दर्जनों निजी कारो से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर प्रयागराज ले जाता है और उनसे मनमाना किराया वसूलता है। उन्होंने बताया कि गत दिनो मिर्जामुराद थाना में उक्त हिस्ट्रीशीटर व परिवहन माफिया के सह पर निजी कार चालक ने झूठा आरोप लगाया कि प्रयागराज से वाराणसी जा रहा था हिन्दू टाइम्स अखबार लेने उस दौरान घटना हो गयी। जिला सूचना विभाग के अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्दू टाइम्स नामक अखबार के प्रकाशन की जानकारी नही है। वाराणसी रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द किसी अखबार का कोई प्रिंटिंग प्रेस भी नही है, जिससे की कारों को अखबार की प्रति लेने के लिए केंट जाना पड़े, निजी कार चालक द्वारा किया गया दावा संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।








Users Today : 6
Users Yesterday : 28