December 4, 2025 2:47 pm

Home » liveup » बरेका में “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान के अंतर्गत टी०बी० मरीजों को पोषण पोटली का वितरण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेका में “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान के अंतर्गत  टी०बी० मरीजों को पोषण पोटली का वितरण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेका में “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान के अंतर्गत  टी०बी० मरीजों को पोषण पोटली का वितरण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

वाराणसी।बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी, डा० विजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्‍व में “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान के अंतर्गत बुधवार को बरेका चिकित्‍सालय के सभागार कक्ष में टी.बी. के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया साथ ही टी.बी.विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी,डा० मिन्‍हाज अहमद  ने बताया कि “टी०बी० के बैक्टीरिया खांसने, छींकने या बात करने से हवा में  फैलते है। लगातार खांसी, बुखार, रात में पसीना, वजन कम होना और थकान होना टी०बी० के लक्षण हैं । सही समय पर उचित उपचार शुरू करने से इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है।”
इस कार्यक्रम हेतु सेंट जॉन्स एम्‍बुलेंस ब्रिगेड,बरेका के 20 सदस्य तथा सिविल डिफेंस,बरेका के 20 सदस्यों समेत कुल 40 सदस्‍यों को टी०बी० पर निगरानी रखने हेतु “निक्षय मित्र”के रूप के रूप में इनरौल्‍ड किया गया है। ये “निक्षय मित्र” हर रोगी को  समय-समय पर  संपर्क कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लेते रहेंगे।बरेका चिकित्‍सालय में ईलाजरत टी.बी.के 28 रोगी अपने परिजन के साथ सभागार कक्ष में उपस्थित हुए, जिन्‍हें टी०बी० की रोकथाम पर विशेष स्‍वास्‍थ्‍य जानकारी दी गयी तत्‍पश्‍चात निक्षय मित्रों द्वारा उन्हें भुना चना, भुनी मूंगफली, गुड़, साबुत मूंग तथा सोयाबीन से युक्त “पोषण पोटली” प्रदान किया गया।स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी,डा० एस०के० मौर्या , मंडल चिकित्‍सा अधिकारी,डा० सौरभ सागर , जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ,मुख्‍य नर्सिंग अधीक्षक , अंजना टौड, सीता कुमारी सिंह, कमला श्रीनिवासन,संजू लता गौतम,  उषा जैसल,एलिस कुजुर,  अनिता चन्‍द्रा, हास्पिटल अटेन्‍डेन्‍ट रंजनी देवी, शिव कुमार पटेल, राकेश चौधरी,अनुपम कुमार ,संजय कुमार, एसटीएस,प्रदीप यादव के अतिरिक्‍त संयुक्‍त सचिव, कर्मचारी परिषद ,श्रीकांत यादव,सदस्‍य,कर्मचारी परिषद, नवीन कुमार सिन्‍हा, अमित कुमार, संतोष कुमार यादव, संजय कुमार एवं मनीष कुमार सिंह समेत टी.बी.के 28 मरीज एवं उनके परिजन भी उपस्थित  रहे ।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *