अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकराकर ओवर ब्रिज पर पलटी कार, बाल बाल बचे यात्री

राजातालाब। राष्ट्रीय राजमार्ग राजातालाब में ओवरब्रिज के ऊपर एक कार शनिवार की भोर में पलट गई। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत रही की उसमें बैठे सभी यात्री बाल बाल बच गये। कार में एक ही परिवार के चार लोग थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा बिहार के विकास कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज जा रहे थे कि अचानक राजातालाब हाईवे ओवर ब्रिज पर नींद लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई ।उस समय राजातालाब सब्जी मंडी आने वाले किसानों ने तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। राजातलाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग की रिकवरी वैन बुला कार को सीधा कराया और घायलों को बाहर निकलवा कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। कार में विकास कुमार की पत्नी और दो बच्चे भी बैठे हुए थे जो एक ही परिवार के थे और सभी लोग सुरक्षित है।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28