December 5, 2025 3:31 am

Home » liveup » ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु ‘सत्या फाउण्डेशन’ और ‘बनारस बार एसोसिएशन’ ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात; वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों और चौकियों पर लगाए जायेंगे कानूनी प्रावधान वाले डिस्प्ले बोर्ड

ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु ‘सत्या फाउण्डेशन’ और ‘बनारस बार एसोसिएशन’ ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात; वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों और चौकियों पर लगाए जायेंगे कानूनी प्रावधान वाले डिस्प्ले बोर्ड 

ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु ‘सत्या फाउण्डेशन’ और ‘बनारस बार एसोसिएशन’ ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात; वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों और चौकियों पर लगाए जायेंगे कानूनी प्रावधान वाले डिस्प्ले बोर्ड
वाराणसी, 26 सितंबर 2025

 


ध्वनि प्रदूषण के के नुकसानों और कानूनी रोकथाम के प्रति जागरूकता के कार्य में, वर्ष 2008 से लगी संस्था ‘सत्या फाउण्डेशन’ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब आज शुक्रवार को वाराणसी के पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने सभी थानों और चौकियों पर ध्वनि प्रदूषण नियमावली बोर्ड लगाने का लिखित फरमान जारी कर दिया। इससे पहले ‘सत्या फाउण्डेशन’ के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय और बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, एडवोकेट श्री सतीश कुमार तिवारी की पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल (आई.पी.एस.) के साथ इस मुद्दे पर गहन वार्ता हुई।  ‘सत्या फाउण्डेशन’ के सचिव चेतन उपाध्याय ने ध्वनि प्रदूषण के नियमों के प्रति पुलिसकर्मियों और आम जनता में जागरूकता को बढ़ाने के लिए, वाराणसी के सभी पुलिस थानों और चौकियों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने का सुझाव दिया और साथ ही इस प्रस्तावित बोर्ड की भाषा भी लिखित रूप में पेश की जिसे पुलिस आयुक्त महोदय ने ध्यानपूर्वक पढ़ा और प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए लिखित आदेश जारी कर दिया कि पुलिस विभाग द्वारा अपने खर्च पर, ऐसे डिस्प्ले बोर्डों को सभी थानों / चौकियों पर लगाया जायेगा।
कोई तो है जो ध्वनि प्रदूषण पर लगातार कार्य कर रहा है:-मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने ‘सत्या फाउण्डेशन’ की  तारीफ करते हुए कहा कि कोई तो है जो ध्वनि प्रदूषण जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर लगातार कार्य कर रहा है।  श्री मोहित अग्रवाल ने यह भी कहा कि अगर कोई ऐसा मामला हो जहाँ पर बार-बार समझाने के बाद भी कोई कानून तोड़ रहा हो तो उसे सीधे मेरे संज्ञान में लायें, सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *