अस्सी स्थित पप्पू की अडी पर मनाई गयी पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती
वाराणसी :- एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर आज अस्सी स्थित पप्पू की ऐतिहासिक अड़ी पर लोगों उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि अंतिम आदमी के विकास की बात करने वाले पंडित दीनदयाल जी राजनीति में ईमानदारी और सुचिता के प्रतीक थे।कहा कि महापुरुष पं दीनदयाल जी चाहते थे कि अंतिम आदमी का बेटा राजनीतिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़े और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से धारा 370 का विरोध कर रहे थे दोनों का सपना अब साकार हुआ गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हुआ और पल भर में ही जम्मू कश्मीर से वो धारा हट गई।
यह दुर्भाग्य रहा कि एक की मौत रेल में हुई दूसरे की मौत जेल में हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामना मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जगन्नाथ ओझा, डाक्टर देवब्रत चौबे, अजय कृष्ण त्रिपाठी, सुनील मिश्र, समीर, आलोक राय, विकाश, सिंटू सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र, मनोज सिंह,अवनीश आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
भवदीय
नवरतन राठी
मीडिया प्रभारी
काशी क्षेत्र








Users Today : 18
Users Yesterday : 28