अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) द्वारा मिशन शक्ति फेज़-5.0 एवं शारदीय नवरात्रि पर वाराणसी पुलिस का सुरक्षा/यातायात निरीक्षण अभियान चलाया गया

शारदीय नवरात्रि का पर्व शक्ति, साधना और आस्था का अद्वितीय प्रतीक है। माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना के इस पावन अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में “मिशन शक्ति फेज़-5.0” अंतर्गत संचालित विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 25-09-2025 को श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट वाराणसी, श्री अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त, कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी, श्री नितिन तनेजा एवं सम्बन्धित प्र०नि० तथा चौकी प्रभारी तथा सम्बन्धित सर्किल के निरीक्षक यातायात के साथ पैदल पाण्यडेयपुर चौराहे से चारो तरफ गस्त करते हुए जाम की स्थिति को जाना गया, पहड़िया से पैदल गस्त करते हुए पाण्डेयपुर, हुकुलगंज, खजुरी लालपुर, पुलिस लाइन्स से अर्दली बाजार भोजूबीर होते हुए शिवपुर, फुलवरिया ब्रीज, मण्डुवाडीह, बी0एल0डब्लू०, भिखारीपुर, मालवीय गेट, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा, गोदौलिया, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, से दालमण्डी, चौक, होते हुए मैदागिनतक एवं आस-पास के संवेदनशील स्थलो एवं प्रतिष्ठित स्थलो का निरीक्षण/भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित को यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गया।
निरीक्षण:-
इस दौरान संवेदनशील एवं प्रतिष्ठित स्थलों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों एवं यातायात प्रभावित क्षेत्रों का विशेष अवलोकन किया गया।
स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े सुझाव लिए गए।
“मिशन शक्ति फेज़-5.0” के दृष्टिगत प्रत्येक थाना पर चौपाल का आयोजन का कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देश
1. कानून-व्यवस्था संबंधी निर्देश
> प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सक्रिय निगरानी करें।
> किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना को तत्काल खण्डित कर जनसाधारण को सही जानकारी दें।
> संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और नियमित पेट्रोलिंग की जाए।
> सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी संदिग्ध भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
2. सुरक्षा संबंधी निर्देश
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु एंटी-रोमियो स्क्वॉड और महिला पुलिस गश्ती दल को सक्रिय किया जाए।
> सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक आयोजनों और मेलों में महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति अ
> रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाया एवं प्रभावी बनाया जाए।
3/11
> सभी सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच, मरम्मत और 24*7 मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
3. यातायात संबंधी निर्देश
> प्रमुख मार्गों व चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती की जाए।
> भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात नियंत्रित करने हेतु बैरिकेडिंग व डायवर्जन योजना लागू की जाए।
> सभी यातायात कर्मियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वॉकी-टॉकी व आवश्यक उपकरणों से लैस किया जाए।
> स्कूल समय व धार्मिक आयोजनों पर यातायात विशेष सतर्कता बरती जाए।
> यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्रंक-एंड-ड्राइव आदि
नियमों का अनुपालन कराया जाए।
4. पुलिसकर्मियों के आचरण संबंधी निर्देश
> सभी पुलिस कर्मी सौम्य, सहयोगात्मक एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाएँ।
> ड्यूटी के दौरान समय से उपस्थित रहकर सतर्कता बनाए रखें।
> किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएँ।
जनसाधारण की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
> प्रत्येक पुलिसकर्मी अपने कार्य व्यवहार से “जनसेवा ही सच्ची पुलिसिंग” का आदर्श प्रस्तुत करे।
5. समन्वय एवं विशेष उपाय
स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर आपसी सहयोग सुनिश्चित किया जाए।
धार्मिक आयोजनों एवं मेलों में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट मोड पर रखा जाए।
> पार्किंग स्थलों की सुनियोजित व्यवस्था कराई जाए जिससे यातायात बाधित न हो।
> भीड़ प्रबंधन हेतु स्वयंसेवकों व सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाए।
जनसामान्य से अपील
अपर पुलिस आयुक्त महोदय ने आमजन से अपील की है कि-
वे त्योहार के अवसर पर कानून-व्यवस्था व यातायात नियमों का पालन करें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
धार्मिक आयोजनों व बाजारों में भीड़-भाड़ से बचें, धैर्य व सहयोग बनाए रखें।
महिलाएँ एवं बालिकाएँ किसी भी असुरक्षा की स्थिति में 112, 1090, 1930 या नजदीकी
पुलिस थाने से तत्काल सम्पर्क करें।
इस प्रकार “मिशन शक्ति फेज़-5.0” के अंतर्गत किया गया यह व्यापक भ्रमण एवं निरीक्षण वाराणसी पुलिस की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है तथा जनसामान्य को शांति, सुरक्षा एवं विश्वासपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प साकार किया जाता है।








Users Today : 18
Users Yesterday : 28