लहरतारा वार्ड में सीवर व पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराए-रविन्द्र जायसवाल
स्टांप मंत्री ने लहरतारा चौराहे पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी
सीवर एवं पेयजल की समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को लहरतारा चौराहे पर चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की सड़क, सीवर व पेयजल आदि बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली तथा तत्काल प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराए जाने का लोगों को भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड लहरतारा में पेयजल व सीवर की अभी भी सुचारू व्यवस्था नहीं है। इसे गंभीरता से लेकर शीघ्र व्यवस्था कराए जाने हेतु उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि यह वार्ड सीवर व पेयजल से काफी वर्षों से वंचित है। जो किसी भी दिशा में स्वीकार नहीं है। शासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता पर महिया कराई जाए। उन्होंने क्षेत्र में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, सचिव विकास प्राधिकरण, जीएम जल कल, जीएम जल निगम, पार्षद संजू सरोज, राकेश जायसवाल, विजय गुप्ता , सत्य प्रकाश जायसवाल, भरत गुप्ता तथा अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28