December 4, 2025 2:44 pm

Home » उत्तर प्रदेश » प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार करेंट लगने से हो रही मौतें सरकार और प्रशासन की नाकामी का जीता-जागता सबूत हैं। स्व. हिमांशु सिंह की मृत्यु कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सरकारी भ्रष्टाचार और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है।तेरह दिन बीत गए, पर न दोषियों पर कार्रवाई हुई, न परिवार को मुआवजा मिला, न नौकरी का आश्वासन। यह सरकार जनता की जान की कोई कीमत नहीं समझती।वाराणसी में करोड़ों की परियोजनाएँ कागज़ों पर चमक रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत करंट की चपेट में मर रहे आम लोगों की लाशों में दिख रही है।

 

 

सरकार विकास नहीं, धांधली का जाल बुन रही है। हर परियोजना कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र अब हादसों का शहर बन गया है। कहीं सड़क पर गड्ढे में दुर्घटना तो कहीं खुले बिजली तार लोगों को निगल रहे हैं। लेकिन सरकार फोटो खिंचवाने और उद्घाटन की राजनीति में मशगूल है।कांग्रेस परिवार स्व. हिमांशु सिंह के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। न्याय की इस लड़ाई को हम सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेंगे।मोदी-योगी सरकार जनता की सुरक्षा, जवाबदेही और ईमानदारी में फेल हो चुकी है। वाराणसी अब विकास नहीं, लापरवाही और भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,मनीष मोरोलिया,मनोज वर्मा मनु,अब्दुल हमीद डोडे,आरिफ अहमद,राजेश कसेरा, आदि लोग शामिल रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *