पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने राजातालाब थाना बाजार का किया औचक निरीक्षण
राजातालाब। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने राजातालाब थाना का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के समुचित रख-रखाव, अद्यावधिकरण, स्वच्छता व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने कस्बा राजातालाब क्षेत्र में पैदल गश्त भी की और शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28