December 4, 2025 4:57 pm

Home » liveup » उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक सरदार पटेल ने भारत को किया एकजुट :– ए.के शर्मा

उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक सरदार पटेल ने भारत को किया एकजुट :– ए.के शर्मा

उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक सरदार पटेल ने भारत को किया  एकजुट :– ए.के शर्मा

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को जिला स्तर पर रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

सरदार पटेल की जयंती पर होंगे विविध आयोजन, आमजन की होगी भागीदारी

 

वाराणसी 25 अक्टूबर:- भारतीय जनता पार्टी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती मनाएगी सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे जब देश आज़ाद हो रहा था, तब अंग्रेजों ने भारत को कई हिस्सों में बांटने की साजिश रची थी। उनकी कोशिश थी कि भारत कभी एक न हो सके। लेकिन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति से 563 रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जो भारत एकजुट दिखता है, वह सरदार पटेल की देन है। इसलिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के  नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने आज सर्किट हाउस में पत्र – प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही।

नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा और केंद्र व राज्य की सरकारें सरदार पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष समाज को बांटने की राजनीति कर रहा है, तब भाजपा की जिम्मेदारी है कि एकता और अखंडता के संदेश को हर गांव और हर विधानसभा तक पहुंचाया जाए।

श्री शर्मा ने कहा  कि 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन पूरे प्रदेश में होगा। इसके बाद 1 नवंबर से 26 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी ‘एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इसमें आर्मी के रिटायर्ड जवान, अन्नदाता, श्रमिक, भाजपा के अनुशांगिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड सभी को जोड़ा जाएगा। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष गूंजेंगे। हर दो किलोमीटर पर पड़ाव होगा, जहां विभिन्न समाज के लोगों से संवाद कायम करते हुए एकता का संदेश दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार के मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जिले से 05 प्रतिनिधि गुजरात के करमसद जायेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थान से प्रारम्भ होने वाली यात्रा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक जिले से युवा मोर्चा के 02 पदाधिकारी तथा जिले के 03 यूथ आइकॉन यात्रा में शामिल होंगे। तीसरी यात्रा राष्ट्रीय पदयात्रा होगी जो सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी करेगी।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को जिला स्तर पर रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से रन फॉर यूनिटी प्रारम्भ की जाए। रन फॉर यूनिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, शि़क्षकों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों के साथ ही सभी मोर्चों का प्रभावी प्रतिनिधित्व होगा। 31 अक्टूबर को सभी बूथों पर सरदार पटेल का चित्र लगाकर श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर को विद्यालयों एवं पार्कों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। लौह पुरूष के महान व्यक्तित्व पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।

श्री शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता नहीं होगा , बल्कि आम जनमानस के साथ हर कार्यकर्ता की इसमें भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बूथ स्तर से लेकर जिला पदाधिकारी तक सभी को सक्रिय किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर व जिला के प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, विधायक टी.राम, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अभियान के जिला संयोजक  सुरेंद्र पटेल व महानगर संयोजक मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
भवदीय

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *