December 4, 2025 1:29 pm

Home » राजनीति » हिरासत में लिए गए युवक ने थाने के लॉकअप में काटा गला, थानाध्यक्ष निलंबित

हिरासत में लिए गए युवक ने थाने के लॉकअप में काटा गला, थानाध्यक्ष निलंबित

हिरासत में लिए गए युवक ने थाने के लॉकअप में काटा गला, थानाध्यक्ष निलंबित

एंकर – प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में उस समय खलबली मच गई। जब हिरासत में लिए गए 24 वर्षीय युवक ने लॉकअप के अंदर अपना गला रेत लिया। खून  से लथपथ युवक को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके पास धारदार हथियार कैसे पहुंचा इसका पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद प्रतापगढ़ एसपी ने एसओ मानिकपुर को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ कुंडा को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि कुंडा कोतवाली के जमेठी के रहने वाले शिवम सिंह को चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। परिवार वालों का कहना है कि पांच दिन पहले उसे पुलिसकर्मी ले गए और प्रताड़ित करते हुए पूछताछ कर रहे थे। बृहस्पतिवार  को लॉकअप में बंद शिवम सिंह ने अपना गला रेत लिया। यह देख थाने में खलबली मच गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पुलिसकर्मी रायबरेली जिला अस्पताल ले गए।

 

वी/ओ- मामला संज्ञान में आते ही प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटना की जांच सीओ कुंडा अमरनाथ को सौंपते हुए थानाध्यक्ष दीप नारायण को निलंबित कर दिया है। बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। किस हालत में उस तक धारदार हथियार पहुंचा। किस हथियार से गला काटा है इसका पता लगाया जा रहा है। घायल शिवम की हालत खतरे से बाहर है। वही प्रतापगढ़ पुलिस ने ट्विटर पर मामले की जानकारी दी है।

वी/ओ- वही रायबरेली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर मामले में बताया कि पूरा मामला प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने से जुड़ा हुआ है।जहां पर युवक को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इस मामले में प्रतापगढ़ पुलिस को जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

वी /ओ – वही रायबरेली जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर वैभव शुक्ला ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। बताया कि पुलिस के द्वारा युवक को अस्पताल लाया गया था जहां पर उसके गले पर किसी चीज से स्पॉट गले में मिले हैं।
बाइट – डॉ वैभव शुक्ला जिला अस्पताल रायबरेली

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *