December 4, 2025 7:52 pm

Home » Uncategorized » समय पर मिला इलाज, बची बुजुर्ग महिला की जान

समय पर मिला इलाज, बची बुजुर्ग महिला की जान

समय पर मिला इलाज, बची बुजुर्ग महिला की जान

* चौकाघाट यूसीएचसी की टीम ने दिखाई तत्परता, गंभीर हालत में पहुंचे मरीज का किया सफल उपचार

वाराणसी, 08 नवम्बर 2025
ढेलवरिया निवासी 68 वर्षीय विन्ध्याचली देवी की जान चौकाघाट स्थित शहरी  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों और स्टाफ की तत्परता से बच गई। समय रहते मिले इलाज से गंभीर हृदय रोग से पीड़ित महिला की स्थिति स्थिर हो सकी। बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर किया गया, इसकी जानकारी डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने दी। उन्होंने ने बताया कि विन्ध्याचली देवी को अचानक सांस फूलने, हाई ब्लड प्रेशर और कमजोरी की शिकायत हुई। शाम करीब चार बजे जब परिजन उन्हें यूसीएचसी लेकर पहुंचे, उस वक्त उनका ब्लड प्रेशर 210/110 मिमी एचजी, पल्स रेट 120 प्रति मिनट और ऑक्सीजन स्तर मात्र 54 प्रतिशत था। ईसीजी जांच में लेफ्ट वेंट्रिकुलर हायपरट्रॉफी (LVH) और राइट बंडल ब्रांच ब्लॉक (RBBB) की स्थिति पाई गई।

 

डॉक्टरों ने बताया कि मरीज पहले से हाइपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित थीं, लेकिन दवाओं का नियमित सेवन नहीं कर रही थीं। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉ. फाल्गुनी गुप्ता और डॉ. अंजना शर्मा के नेतृत्व में टीम ने तत्काल इमरजेंसी उपचार शुरू किया।मरीज को इंजेक्शन लासिक्स, लेबेटालोल, ऑक्सीजन सपोर्ट और कैथेटराइजेशन दिया गया। लगातार मॉनिटरिंग एवं ऑक्सीजन सपोर्ट से लगभग 45 मिनट में उनका ब्लड प्रेशर 102/74 मिमी एचजी, पल्स रेट 90 प्रति मिनट और ऑक्सीजन स्तर 96 प्रतिशत तक पहुंच गया। समुचित देखभाल और तत्परता से मरीज की हालत में सुधार हुआ। इस सफल उपचार में डॉ. फाल्गुनी गुप्ता, डॉ. अंजना शर्मा, स्टाफ नर्स प्रियांका व राखी, फार्मासिस्ट अर्चना और वार्ड ब्वॉय शिव प्रकाश की टीम का विशेष योगदान रहा।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *