सिन्धी सभ्यता, संस्कृति पर आधारित फिल्म “वरदान 3” का हुआ प्रदर्शन।
सिन्धु विकास समिति द्वारा लक्सा स्थित PDR मॉल में रविवार सुबह 9 बजे बहुचर्चित सिन्धी फिल्म “वरदान 3” का प्रदर्शन किया गया इस फिल्म में सिंधी भाषा व संस्कृति को बहुत सुंदर तरीके दर्शाया गया है साथ ही अपने घर के बढ़ो के मान सम्मान के साथ मां की ममता को भी बखूबी दर्शाया गया है।

हाउस फुल मूवी में 300 से ज्यादा लोगों ने फिल्म का लुफ्त उठाया, इस दौरान आए हुए लोगों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष भानु वाधवानी ने किया व सहयोगी की भूमिका में सचिव पंकज भागचंदानी, कोषाध्यक्ष बादल बत्रा रहे इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक तलरेजा, बनारसी डोडवानी, सुरेश वाध्या, रमेश प्रधावाणी, श्री चंद पंजवानी, जय प्रधावानी, चन्दन रुपानी, बीरेंद्र केशवानी, अरुण लखमानी, सतीश छाबड़ा मौजूद रहे ।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28