December 4, 2025 2:44 pm

Home » liveup » दिल्ली लाल किला विस्फोट के घायलों से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बोले—“यह दर्द हर भारतवासी का साझा दर्द है”

दिल्ली लाल किला विस्फोट के घायलों से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बोले—“यह दर्द हर भारतवासी का साझा दर्द है”

दिल्ली लाल किला विस्फोट के घायलों से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बोले—“यह दर्द हर भारतवासी का साझा दर्द है”

नई दिल्ली/लखनउ :- दिल्ली स्थित लोक नारायण जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में मंगलवार को लाल किला बम विस्फोट में घायल हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों श्री भवानी प्रसाद शर्मा, श्री शिवा जायसवाल, पप्पू जी और मोहम्मद दाऊद जी से और परिजनों से मुलाक़ात करने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय। उन्होंने परिजनों से विस्तृत हालचाल जाना, डॉक्टरों से बातचीत की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।अस्पताल में घायलों और उनके परिवारों से मिलकर साझा किए पीड़ा ।

 

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की लाल किला विस्फोट सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गहरा दर्द है। इस दर्दनाक हमले ने अनेक परिवारों को असहनीय पीड़ा दी है।आज हम अपने उत्तर प्रदेश के घायल परिवार के साथियों से मिला हूँ साथ ही अन्य घायल साथियों से मुलाक़ात किया।घायलों का दुःख हमारा अपना दुःख है। परमात्मा से प्रार्थना है कि सभी घायल भाई जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।भारत सरकार प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए कठोरतम कदम उठाए जाएँ और पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता मिले।इस कठिन घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों और घायलों के साथ मजबूती से खड़ी है। सहयोग, स्नेह और संवेदनाओं के साथ हम हर ज़रूरत के समय पर साथ रहेंगे। इनके साहस, धैर्य और हिम्मत को हम हृदय से प्रणाम करते है। ईश्वर आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करे ।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *