राज्य मंत्री ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली तिरंगा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पदयात्रा में लंबी कतार में उमड़ी भारी भीड़, दिया एकता का संदेश

रोहनिया। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर गुरुवार को एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा में आयोजित तिरंगा पदयात्रा को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह तिरंगा पदयात्रा कंदवा से लठिया होते हुए बच्छाव स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पीजी कॉलेज पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जिसके दौरान सभी अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। पदयात्रा में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण, उदय नारायण पटेल, सुरेश सिंह, उदयभान सिंह उदल, अरविंद पटेल ,सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, प्रवीण सिंह गौतम, विजय राज यादव ,केशव यादव, गौरव पटेल ,रमाशंकर गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण शामिल रहे।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28