July 13, 2025 5:48 pm

Home » Uncategorized » आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख की नेक पहल पर विकट समस्या का हुआ निदान,क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना

आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख की नेक पहल पर विकट समस्या का हुआ निदान,क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना

आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख की नेक पहल पर विकट समस्या का हुआ निदान,क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना

संक्रमित बीमारियों से बचाव  हेतु कीटनाशक दवा का कराया छिड़काव

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे पर विगत लगभग एक महीने से हाईवे के किनारे बना नाला ओवरफ्लो होकर नाले का बदबूदार पानी मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली मार्ग पर जलाशय के रूप में तब्दील हो गया था।

]]

अदलपुरा धाम स्थित माता शीतला का दर्शन के लिए इस बदबूदार सीवर के पानी से गुजर कर जाने के लिए दर्शनार्थी मजबूर थे तथा वाहनों के छपाक से आवागमन वाले राहगीरों के ऊपर नाले का पानी का पड़ जाता था।बदबू के कारण आसपास के दुकान ग्राहक विहीन हो गए थे जिससे दुकानदार भुखमरी के शिकार हो गए थे।आसपास के लोगों को नाले के इस दुर्गंध पानी के कारण होने वाले संक्रमित बीमारियों का भय सता रहा था। महीनों से चले आ रहे इस भीषण समस्या को देखकर आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल के प्रतिनिधि एवं अपना दल एस के प्रदेश सचिव डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने राविस डलवाकर हाईवे के नाले से आ रहे पानी से निजात दिलवाया तथा संक्रमित बीमारियों से बचने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया।जिसका क्षेत्रीय लोगों ने ब्लॉक प्रमुख का आभार व्यक्त करते हुए इस नेक पहल की काफी सराहना किया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *