July 13, 2025 5:58 pm

Home » Uncategorized » 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की 15 सदस्यी दल ने गुरुवार को वाराणसी का किया दौरा

16वें केंद्रीय वित्त आयोग की 15 सदस्यी दल ने गुरुवार को वाराणसी का किया दौरा

16वें केंद्रीय वित्त आयोग की 15 सदस्यी दल ने गुरुवार को वाराणसी का किया दौरा

हवाई अड्डा पर कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम ने चेयरमैन डॉ अरविंद पनगढ़िया के साथ आयोग के सदस्यों का स्वागत किया

आयोग के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया

ओडीओपी केंद्र के रूप में बनारसी सिल्क केंद्र, पनाया पहुंच कर बनारसी साड़ी के बनने की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली

पनाया परिसर में ही हथकरघा पर बुनाई किये जा रहे बनारसी साड़ी, स्टूल, दरी एवं अन्य सामग्रियों का बारीकी से अवलोकन किया*

250 वर्ष पूर्व हाथों से बनाए गए बनारसी साड़ी पर जरी के किए गए कार्यों को भी दिखाया गया

आयोग ने पिंडरा विकासखंड के ग्राम सभा रसूलपुर का दौरा कर वहां पर कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय अवलोकन किया

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधान, सदस्यों एवं ग्रामवासियों से चर्चा की

अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश भी दिया

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण कर स्टेडियम परिसर के आउटडोर में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तरणताल और टेनिस कोर्ट के अलावा बनाए गए एथलेटिक्स ट्रैक आदि नवीन कार्यों का जायजा लिया

ग्राम पंचायत रसूलपुर एवं संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराए गए कार्यों पर अध्यक्ष सहित सदस्यों ने प्रसन्नता जतायी

वाराणसी। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ अरविंद पनगढ़िया के साथ आयोग की 15 सदस्यी दल ने गुरुवार को वाराणसी का दौरा किया। बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने पर कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने चेयरमैन डॉ अरविंद पानागढ़िया के साथ आयोग के सदस्यों का स्वागत किया।
तत्पश्चात आयोग के लोग श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। धाम में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन करने के पश्चात कॉरिडोर निर्माण की जानकारी मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्राप्त की। कॉरिडोर स्थिति में मुमुक्ष भवन में वृद्ध जनों को चेयरमैन सहित आयोग के सदस्यों ने सामग्री वितरण किए। इसके बाद लोगों ने चौकाघाट स्थित ओडीओपी केंद्र के रूप में बनारसी सिल्क केंद्र, पनाया पहुंच कर बनारसी साड़ी के बनने की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने पनाया परिसर में ही हथकरघा पर बुनाई किये जा रहे बनारसी साड़ी, स्टूल, दरी एवं अन्य सामग्रियों का बारीकी से अवलोकन किया तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने मौके पर काम कर रहे कारीगरों से भी बातचीत की। आयोग के लोगों को यहां पर तैयार किए गए बनारसी साड़ी, लेडीज सूट आदि अनेक वैरायटी के हथकरघा पर बनाए गए सिल्क के अनेक परिधान दिखाए गए। हथकरघा पर बनाए जा रहे जरी आदि के अनेक कार्यों को देख आयोग के लोग हतप्रभ रहे। इस दौरान विशेष रूप से 250 वर्ष पूर्व हाथों से बनाए गए बनारसी साड़ी पर जरी के किए गए कार्यों को भी दिखाया गया। पुरानी एवं संचित तथा संरक्षित रखे गए परिधानों को देखकर आयोग के चेयरमैन सहित सदस्यों के सुझाव पर बनारसी सिल्क केंद्र, पनाया के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा शीघ्र ही इसके लिए वाराणसी में ही एक म्यूजियम बनाया जा रहा है, जिसमें इन अति प्राचीन परिधानों को डिस्प्ले किया जाएगा। ताकि यह सुरक्षित रहे और लोग इसका अवलोकन कर सकें।

 


आयोग के लोगों ने पिंडरा विकासखंड के ग्राम सभा रसूलपुर का दौरा कर वहां पर कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय अवलोकन किया। रसूलपुर में निरीक्षण के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अमृत सरोवर, ग्राम सचिवालय को भी देखा। ग्राम सचिवालय सभागार में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासियों से वार्ता कर वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्यों की जानकारी ली। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधान, सदस्यों एवं ग्रामवासियों से चर्चा की। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्राम सभाओं में अमृत सरोवरों के औचित्य के संबंध आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान आज विश्व पर्यावरण दिवस होने के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश भी दिया। तत्पश्चात सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण कर स्टेडियम परिसर के आउटडोर में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तरणताल और टेनिस कोर्ट के अलावा बनाए गए एथलेटिक्स ट्रैक आदि नवीन कार्यों का जायजा लिया।
ग्राम पंचायत रसूलपुर एवं संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान मौके पर कराए गए कार्यों का अवलोकन कर अध्यक्ष सहित सदस्यों ने प्रसन्नता एवं संतोष व्यक्त किया। तत्पश्चात आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों ने नमो घाट का भी अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान आयोग के चेयरमैन डॉ अरविंद पनगढ़िया के साथ, अमिता पनगढ़िया, अन्नी जार्ज माथव, मनोज पांडा, पुष्पांजलि पांडा, सौम्या कांति घोष, रित्विक पांडे, राहुल जैन, राघवेंद्र सिंह, कुमार विवेक, आशुतोष अवस्थी, अभय मित्तल, निकिता जैन  के अलावा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *