Varanasi Breaking
वाराणसी में भाजपा नेता की हत्या में 16 आरोपी दोषी करार, आज सजा का ऐलान
वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट कुलदीप सिंह की अदालत में सुनाया जाएगा फैसला.
भाजपा नेता पशुपतिनाथ की 2 साल पहले 12 अक्टूबर 2022 को सिगरा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी स्थित घर के पास देसी शराब के ठेके पर हुई थी हत्या.
आरोपी मंटू सरोज, राहुल सरोज एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ कोर्ट ने कोर्ट आज सुनाएगी फैसला.
गौरतलब है कि भाजपा नेता के घर के बगल में शराब की दुकान पर शराब पीने से मना करने के बाद हुई थी कहासुनी
इसके बाद बड़ी संख्या में आरोपी लोहे के राड,लाठी -डंडे लेकर से किया था हमला.
BJP नेता पशुपतिनाथ के बेटे राजकुमार सिंह को बचाने पहुंचे थे.
बीच बचाव में हुआ हमला.
आई थी गंभीर चोट BHU के ट्रामा सेंटर में किया गया था भर्ती डॉक्टर ने घोषित किया मृत.
घायल बेटे राजकुमार सिंह ने हमलावरों के नाम सिगरा पुलिस को भी बताया था.
राजकुमार सिंह के भाई रूद्रेश कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को किया था गिरफ्तार.
उस वक्त शोक-संतप्त परिवार से मिले थे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जताई थी संवेदना.
