बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग सतर्क
बाढ़ राहत शिवरों में लगाए गए 24 चिकित्सकीय टीम
बाढ़ क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के बचाव हेतु की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही
वाराणसी, 8 अगस्त 2025
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिए गए निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्वास्थ्य शिविरों में 24 चिकित्सकीय टीम लगाईं गयी हैं । इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में संक्रामक रोगों के बचाव हेतु निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी ।

सीएमओ ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के शिविरों में मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ लगाए गए हैं जो लगातार मरीजों की देखभाल में जुटे है। बाढ़ के पानी से होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए अब तक स्वास्थ्य शिविरों में बृहस्पतिवार की सुबह तक 572 मरीजों का इलाज, 2782 ओआरएस के पैकेट एवं 35000 से अधिक क्लोरीन की गोली का वितरण किया गया है। बाढ़ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं के देखरेख हेतु डॉ पीयूष राय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
डॉ पीयूष राय ने बताया कि जल जनित बीमारियों के बचाव हेतु बढ़ राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है जो पीने के पानी को शुद्ध करने में मदद करती हैं जिससे जलजनित बीमारियों के खतरे को काम किया जा सकता है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और जागरूकता अभियान भी तेज किया गया है। ग्रामीणों को साफ पानी पीने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है । बाढ़ से प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडे ने बताया कि बाढ़ प्रभावित शहरी वार्ड एवम ग्रामीण इलाको में अभियान के तौर पर घर घर क्लोरिन गोली का वितरण किया जा रहा है। घर घर दस्तक अभियान की तर्ज पर बुखार के रोगी को खोजकर कैंप में लाकर उनका इलाज कराया जा रहा है। इस हेतु 09 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त 28 वार्ड एवं मुहल्लो में आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर घर भ्रमण कर क्लोरिन की गोली का वितरण किया जा रहा है वही अगर कोई बुखार का मरीज मिल रहा है उसे निकटवर्ती कैंप में जांच हेतु भेजा जा रहा है ।इसके अतिरिक्त आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्लोरिनेशन डेमो करके परिवार को इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार के समक्ष 20 लीटर जल में एक गोली क्लोरिन की की गोली पीसकर पानी में डाल कर डेमो किया जा रहा है । डूडा से हायर किए गए 45 घरेलू लार्वा चेकिंग दैनिक मजदूरी के कार्मिकों को बाढ़ क्षेत्र की कालोनियों में लार्वा चेकिंग के साथ एंटीलार्वा छिड़काव के कार्य पर लगाया गया है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन-प्रतिनिधियों, पार्षदों का भी सहयोग लिया जा रहा है।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28